1 मार्च से होने जा रहे कई बदलाव, इस बैंक के ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट, जानें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh856951

1 मार्च से होने जा रहे कई बदलाव, इस बैंक के ATM से नहीं निकलेंगे 2000 के नोट, जानें

हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ ऐसे बदलाव होते हैं, जिसका सीधा असर आम और खास लोगों पर पड़ता है. ऐसे ही कुछ बदलाव 1 मार्च को होने जा रहे हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: कल से साल 2021 का तीसरा महीना यानी मार्च शुरू होने वाला है. ऐसे में हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ ऐसे बदलाव होते हैं, जिसका सीधा असर आम और खास लोगों पर पड़ता है. ऐसे ही कुछ बदलाव 1 मार्च को होने जा रहे हैं. हाल के दिनों में गैस के दाम और पेट्रोल के बढ़ते दामों से हर कोई चिंतित है. ऐसे में सबकी नजर 1 मार्च पर टिकी हुई है. हर कोई जानना चाहता है कि इन बढ़ी कीमतों में उन्हें कुछ राहत मिलती है या नहीं. साथ ही 1 मार्च से इंडियन बैंक के एटीएम से 2000 हजार रुपये के नोट नहीं निकाल पाएंगे. जानिए अन्य बदलावों के बारे में...

JEE Main 2021: 'आंसर की' और रिजल्ट जल्द, यहां देखें डिटेल्स @jeemain.nta.nic.in

एसबीआई ग्राहकों को केवाईसी अनिवार्य
कल से यानी 1 मार्च से एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए केवाईसी (Know Your Customer) अनिवार्य कर दिया है. जो भी ग्राहक केवाईसी अपडेट नहीं करेंगे, उनके खातों में सरकारी योजनाओं पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि जमा नहीं हो पाएगी. इस बारे में देश के सबसे बड़े बैंक न पहले ही आदेश जारी कर दिया है.

एटीएम से नहीं 2000 के नोट निकलेंगे
अगर आपका खाता इंडियन बैंक में है तो आप 1 मार्च से इस बैंक के एटीएम से 2000 रुपए के नोट नहीं निकल पाएंगे. हालांकि आप बैंक काउंटर से नोट हासिल कर सकते हैं. इंडियन बैंक ने 2000 के नोट को लेकर कहा है कि एटीएम से कैश निकालने के बाद ग्राहक 2000 रुपये के नोटों के बदले छोटे नोट के लिए बैंक शाखाओं में आते हैं. इससे बचने के लिए हमने एटीएम में तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपए के नोटों की लोडिंग को रोकने का फैसला किया है.

गैस सिलेंडर के बदलेंगे दाम
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां सिलेंडर के नए दाम तय करती हैं. ऐसे में आप यह भी जानते होंगे कि दिसंबर से फरवरी के तीन महीने में घरेलू रसोई गैस के दाम करीब 150 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ चुके हैं. अब 1 मार्च को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से आमजन को इंतजार है कि दाम घटते है या फिर महंगाई कमर तोड़ने को तैयार है. वहीं पेट्रोल ने तो जेब में आग लगाई हुई है, अब देखने वाली बात होगी की मार्च की शुरूआत में पेट्रोल राहत देता है या नहीं.

बैंकिंग क्षेत्र में होगा यह अहम बदलाव
विजया बैंक और देना बैंक के IFSC कोड 1 मार्च 2021 से काम करना बंद कर देंगे. अब 1 मार्च से ग्राहकों को नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा, जिसकी सूचना बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को पहले ही दे चुका है. बता दें कि विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो गया है. यह विलय 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी हुआ था. इस विलय के बाद इन दोनों बैंकों के ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर बन गए हैं. 

टोल प्लाजा पर फ्री फास्टैग नहीं मिलेगा
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि 1 मार्च से ग्राहकों को टोल प्लाजा से FASTag खरीदने के लिए 100 रुपये देने होंगे. इससे पहले फास्टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI द्वारा अब तक टोल प्लाजा पर फ्री FASTag दिया जा रहा था. लेकिन अब आपको चार्ज देना पड़ेगा.

VIP नंबरों को खरीदने की होड़ में दिखा 0001 का जलवा, इतने लाख रुपये में हुआ नीलाम

45 से 60 वर्ष के लोगों का टीकाकरण
1 मार्च से देश में कोरोना टीकाकरण का अगला चरण शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं उनका टीकाकरण होगा. साथ ही सरकार ने यह व्यवस्था कर दी है कि आप अब कोविड वैक्सीन प्राइवेट सेंटर्स पर भी लगवा सकेंगे, इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. यह कीमत अधिकतम 250 रुपए प्रति डोज तय की गई है.

WATCH LIVE TV

Trending news