ट्विटर (twitter) पर भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने पर भोपाल में ट्विटर इंडिया के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है.
Trending Photos
भोपाल. ट्विटर (twitter) पर भारत का गलत नक्शा दिखाए जाने पर भोपाल में ट्विटर इंडिया के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर मध्य प्रदेश साइबर सेल ने ट्विटर इंडिया के एम.डी.मनीष माहेश्वरी के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई है. यह एफआईआर धारा 505/2 के तहत दर्ज की गई है.
चंबल में बंदूक रखने के शौकीनों के लिए खबर, अब करना होगा ये काम, वरना...
गृहमंत्री ने किया ट्विट
#Twitter पर भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में ट्विटर के खिलाफ कई राजनीतिक - सामाजिक संगठनों से काफी शिकायतें मिली हैं। इन पर गृह विभाग के उच्च अधिकारियों ने जांच कर संज्ञान लिया है।1/2 pic.twitter.com/uojVYspCKl
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 29, 2021
सरकार का कड़ा एक्शन
हालांकि चारों तरफ से घिरे होने के बावजूद ट्विटर ने अपनी वेबसाइट से भारत का गलत नक्शा हटा लिया. इसके पहले भी ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए मैप में लद्दाख और जम्मू कश्मीर को अलग देश के तौर पर दिखाया था. अब हाल ही में हुई ट्विटर की इस हरकत के बाद सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और भारी दबाव के बीच ट्विटर को गलत नक्शा हटाना पड़ा.
बीजेपी नेताओं ने भी की कार्रवाई की मांग
इस पूरे घटनाक्रम में बीजेपी नेताओं ने कहा कि गलत मैप दिखाना भारत की संप्रभुता का उल्लंघन था. इस पर सरकार की तरफ से कड़ा ऐतराज जताया गया. ट्विटर पर आरोप भी लगाया था कि उसने कई देशों के नक्शे दिखाए लेकिन भारत के नक्शे के साथ ही छेड़छाड़ की गई. भारत के नक्शे से 'भारत का ताज' कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर को अलग देश दिखा दिया गया.
क्या हुआ तेरा वादा? प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, पति भी हुआ शामिल
कहां ट्विटर ने दिखाया अलग नक्शा?
दरअसल ट्विटर की वेबसाइट पर करियर नाम का एक पेज है. उसी में उसने यह बताया है कि उसके ऑफिसर्स कहां-कहां पर स्थित हैं. ट्विटर ने भारत में तीन जगह दिखाई. जिसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू थे. इसी में ये गलत नक्शा दिखाया गया. जिसके बाद भारत के हर नागरिक का गुस्सा फूट पड़ा.
WATCH LIVE TV