महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी ने मदरसों के बच्चों को बताया तालिबानी, सरकार से की बंद करने की मांग
Advertisement
trendingNow1977309

महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी ने मदरसों के बच्चों को बताया तालिबानी, सरकार से की बंद करने की मांग

महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी ने संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बर्क देश के विभाजन की कोशिश में लगे हैं, उन्हें न तिरंगा पसंद है न वंदेमातरम, न भारत माता की जय. 

महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी

संभल: जूना अखाड़ा रुड़की के महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तबलीगी मदरसों से ही निकला है इसलिए मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे तालिबानी हैं. गिरी ने कहा कि सरकार को मजहबी मदरसे बंद कर देने चाहिए और इन्हें सरकारी जिला शिक्षा योजना के तहत चलाना चाहिए. स्वामी यतिंद्रानंद गिरी जूना अखाड़ा जीवन दीप आश्रम रुड़की के महामंडलेश्वर हैं. 

  1. यतिंद्रानंद गिरी का विवादित बयान
  2. 'मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे तालिबानी' 
  3. सपा सांसद बर्क पर भी साधा निशाना

'मदरसे के बच्चे तालिबानी'

महामंडलेश्वर स्वामी यतिंद्रानंद गिरी का तर्क है कि मदरसे से ही तबलीगी निकला है इसलिए मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे तालिबानी ही कहलाएंगे. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकारी धन से चलाए जा रहे मजहबी मदरसों को बंद कर देना चाहिए. स्वामी यतिंद्रनंदगिरी बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के संभल में बीजेपी नेता कपिल सिंघल से मुलाकात के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ये बयान दिया है.

ये भी पढ़ें: कश्मीर को लेकर आया तालिबान का बयान, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

यतिंद्रानंद गिरी ने संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बर्क देश के विभाजन की कोशिश में लगे हैं, उन्हें न तिरंगा पसंद है न वंदेमातरम, न भारत माता की जय. सपा सांसद बर्क ने तालिबान के समर्थन में दिया बयान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से वापस ले लिया है. स्वामी यतिंद्रानंद गिरी के इस बयान को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजनीतिक बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

संत समाज ने किया समर्थन

स्वामी यतिंद्रानंद के इस बयान को अयोध्या के संत समाज का भी समर्थन मिल रहा है. जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा की उनका बयान सही व तर्क संगत है. मुनव्वर राणा भी तालिबान के समर्थक हैं. मदरसों से हथियार व आतंकियों के पकड़े जाने की खबरें आए दिन आती रहती हैं. देश में मदरसों के अंदर जिहाद व आतंकियों की ट्रेनिंग होती है. मदरसों में पढ़ने वाले ज्यादा बच्चे भी पैदा करते हैं. मदरसे देश के लिए खतरा है और इन्हें बंद कर देना चाहिए.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news