महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बेटी की शादी में ऐसा क्या किया कि हर तरफ हो रही तारीफ
Advertisement
trendingNow11042711

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बेटी की शादी में ऐसा क्या किया कि हर तरफ हो रही तारीफ

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने बेटी की रजिस्टर्ड शादी कराई, जहां गिने चुने लोग ही शामिल हुए.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने बेटी की शादी में ऐसा क्या किया कि हर तरफ हो रही तारीफ

मुंबई: Omicron के खतरे के बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने मिसाल कायम की है. उन्होंने अपनी बेटी की शादी में कोरोना प्रोटोकॉल का पुरी तरह से पालन किया. जीतेंद्र आव्हाड ने बेटी की शादी में ना बैंड बाजा और ना ही बाराती बुलाए, चंद लोगों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज संपन्न कराई.

  1. महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने पेश की मिसाल
  2. संपन्न कराई बेटी की रजिस्टर्ड मैरिज
  3. शादी में ना बैंड बाजा, ना बाराती 

गिने चुने लोग ही शामिल हुए

आमतौर पर कोई छोटा मोटा नेता भी अपने बेटे-बेटी की शादी धूमधाम से करता है. बैंडबाजा से लेकर बारातियों का लंबा चौड़ा हुजूम उमड़ता है. खाने में एक से एक लजीज व्यंजन और धूमधाम पर पानी की तरह पैसा बहाया जाता है लेकिन एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री जीतेंद्र आव्हाड ने बेटी की रजिस्टर्ड शादी कराई, जहां गिने चुने लोग ही शामिल हुए.

 

यह भी पढ़ें; ओमिक्रॉन: बच्चों में इन 5 लक्षणों को न करें नजरअंदाज, तुरंत कराएं चेकअप

मंत्री की सादगी सबको भाई

जीतेंद्र आव्हाड की इकलौटी बेटी नताशा का विवाह व्यवसायी एलन पटेल के साथ संपन्न हुआ है. एक मंत्री की बेटी की ये शादी नेताओं के बीच ही नहीं आम लोगों में भी चर्चा का विषय बन गई है. हर कोई मंत्री की इस सादगी की तारीफ कर रहा है.

LIVE TV

Trending news