क्‍या खतरे में है Maharashtra का गठबंधन? Shiv Sena बोली- जिन्‍हें अकेले चुनाव लड़ना है, लड़ लें
Advertisement
trendingNow1924460

क्‍या खतरे में है Maharashtra का गठबंधन? Shiv Sena बोली- जिन्‍हें अकेले चुनाव लड़ना है, लड़ लें

एक ही दिन में दूसरी बार शिवसेना कांग्रेस पर हमलावर हुई है. नाम लिए बिना शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि जिन लोगों को अकेले चुनाव लड़ना है, वे लड़ लें.

शिवसेना नेता संजय राउत (फाइल फोटो)

मुंबई: ऐसा लगता है कि महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्‍व वाले महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस गठबंधन में शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी है. ठाकरे के 'अकेले चुनाव लड़ने पर लोग चप्‍पल से मारेंगे' बयान के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी ऐसा ही बयान दे दिया है. राउत ने दो टूक कह दिया है, 'चुनाव में कुछ गठबंधन होते हैं मगर लड़ाई अपने दम पर लड़ी जाती है. चाहे महाराष्‍ट्र की अस्मिता का मुद्दा हो या शिवसेना के अस्तित्‍व का, यदि हमें अकेले लड़ना पड़ा तो हम लड़ेंगे.'

  1. महाराष्‍ट्र में गठबंधन में दरार की आशंका 
  2. कांग्रेस पर निशाना साध रही शिवसेना 
  3. कहा- लड़ लें अकेले चुनाव 

जो अकेले लड़ना चाहते हैं, लड़ें 

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि पार्टी के 55 वें स्‍थापना दिवस पर सीएम और हमारे पार्टी प्रमुख ने उन लोगों को बता दिया है जो लोग महाराष्‍ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. राउत ने कहा, 'यदि वे अकेले चुनाव लड़ेंगे तो क्‍या क्‍या हम चुपचाप बैठे रहेंगे? जो लड़ना चाहते हैं, वो अकेले चुनाव लड़ें. हम भी ऐसा ही करेंगे. शिवसेना हमेशा अपनी ताकत पर ही लड़ाई करती है.' 

हालांकि इस दौरान राउत ने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया. 

यह भी पढ़ें: Assam में 2 से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा, सीएम Himanta Biswa Sarma का ऐलान

एक दिन पहले ही दिया था इशारा 

एक दिन पहले ही मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि कांग्रेस (Congress) के नेता अकेले चुनाव लड़ने की बात करेंगे तो लोग उन्‍हें चप्पल से मारेंगे. इतना ही नहीं सीएम ने यह भी कहा कि तलवार उठाने की ताकत नहीं है और खुद के दम पर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. 

वहीं 2 दिन पहले राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसी को हमें गुंडा होने का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है, हम प्रमाणित हैं. जब मराठी गौरव और हिंदुत्व की बात आती है, तो हम प्रमाणित गुंडे हैं.' यह बात उन्‍होंने दादर में शिवसेना भवन के बाहर बीजेपी और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को लेकर कही थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news