Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) की सोसाइटी में गार्ड को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. लोगों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
Trending Photos
Ghaziabad Society Gaurd Video: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से फिर एक बार सोसाइटी की सुरक्षा में तैनात गार्ड (Gaurd) की पिटाई का मामला सामने आया है. गाजियाबाद की एक आवासीय सोसायटी के गार्ड पर एक शख्स ने हमला बोल दिया और उस पर घूंसे बरसाए. ये घटना सीसीटीवी (CCTV) में रिकॉर्ड हो गई. सीसीटीवी वीडियो में शख्स, बुजुर्ग गार्ड को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. गार्ड की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस ने नाराजागी जाहिर की है और बुजुर्ग को पीटने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
महज इस बात पर कर दी गार्ड की पिटाई
बता दें कि बुजुर्ग गार्ड की पिटाई का मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की पैराडाइज-2 सोसायटी का है. यहां के सुरक्षा गार्ड सत्यवीर शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि जब उसने विजिटर से फ्लैट नंबर और मालिक का नाम पूछा, जिससे वह मिलना चाहता था, तो वह शख्स भड़क गया और उस पर हमला कर दिया.
दिल्ली-NCR की सोसाइटी में इस बार क्यों पिट गया गार्ड? रईसजादे ने बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड पर बरसाए घूंसे #SecurityGaurd #Ghaziabad @ramm_sharma pic.twitter.com/hK44BEdi9d
— Zee News (@ZeeNews) October 16, 2022
वीडियो में गार्ड को पीटता दिख रहा युवक
वायरल वीडियो में आरोपी, गार्ड सत्यवीर शर्मा को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. जब सुरक्षा गार्ड इसका विरोध दर्ज करता है तो आरोपी गुस्सा हो जाता है और गार्ड को कई बार थप्पड़ मारता है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गाजियाबाद सीओ ने कहा कि एक व्यक्ति गाजियाबाद की सोसाइटी में आया था. जब गार्ड ने उससे मालिक का पता पूछा तो उसने गार्ड की पिटाई कर दी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर