MCD और पुलिस की लापरवाही ने तोड़ा बुजुर्ग महिला का घर, अब सड़क पर रहने को हुई मजबूर
Advertisement
trendingNow11139713

MCD और पुलिस की लापरवाही ने तोड़ा बुजुर्ग महिला का घर, अब सड़क पर रहने को हुई मजबूर

पूर्वी दिल्ली नगर निगम अवैध रूप से बनी झुग्गियों के पर कार्रवाई कर रहा है. इस बीच नगर निगम की लापरवाही ने एक बुजुर्ग महिला की झुग्गी को तोड़ दिया. इसके बाद महिला सड़क पर रहने को मजबूर हो गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में रहने वाली 80 साल की बुजुर्ग महिला सड़क पर रहने को मजबूर है. पुलिस और नगर निगम की लापरवाही ने महिला की झुग्गी को तोड़ दिया, जबकि ये महिला यहां पिछले करीब 40 सालों से रह रही थी. महिला का नाम सुरैया है और आरोप ये भी है कि जब इसने पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों को गलत कारवाई करने से रोकना चाहा तो उसके साथ मारपीट की और घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया. 

  1. नगर निगम की लापरवाही के चलते सड़क पर रहने को मजबूर हुई महिला
  2. अवैध झुग्गियों पर कार्रवाई के दौरान तोड़ दी महिला की झुग्गी
  3. महिला की झुग्गी के बाहर लगा था दिल्ली सरकार का बिजली मीटर

MCD अवैध बनी झुग्गियों पर कर रहा है कार्रवाई

दरअसल पूर्वी जिले का नगर निगम अवैध बनी झुग्गियों पर कार्रवाई कर रहा है और लोगों के विरोध या झगड़े से बचने के लिए इलाके की पुलिस को भी साथ लेकर चलते है. ताकि सरकारी काम में कोई रूकावट ना आए. लेकिन इस महिला का आरोप है कि उसके पास इस झुग्गी के सारे कागजात मौजूद है. 

ये भी पढ़ें- BJP ज्वॉइन करने वाली निदा खान पर शादी में हमला, पति ने दी कोर्ट में तेजाब फेंकने की धमकी

झुग्गी के बाहर लगा हुआ है सरकारी बिजली मीटर

महिला की झुग्गी के बाहर दिल्ली सरकार का बिजली मीटर भी लगा हुआ है. महिला का कहना है कि 'ऐसा हो सकता है कि पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी किसी और की झुग्गी को तोड़ने आए  और गलती से उसकी झुग्गी तोड़ दी. लेकिन इस बीच ये महिला सड़क पर रहने को मजबूर हो गई है.

ये भी पढ़ें: अब UP में नहीं चलेगा करप्शन, एक्शन में योगी सरकार; इस जिले के DM पर गिरी गाज

इस इलाके से आते बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

पुलिस और नगर निगम से इस मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई. लेकिन किसी ने मामले पर कोई बयान नहीं दिया. बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय इसी इलाके से विधायक है और मनोज तिवारी बीजेपी के सांसद है. बुजुर्ग महिला इंसाफ की उम्मीद लगाए बैठी है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news