जानकारी के मुताबिक 1984, 1985 और 1986 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस पद की रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा सीआईएसएफ के महानिदेशक सुबोध जायसवाल, बीएसएफ के प्रमुख राकेश अस्थाना, एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी भी अगले सीबीआई निदेशक पद की दौड़ में शामिल हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अगला डायरेक्टर चुनने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में एक अहम बैठक होनी है. इस कमेटी में चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना (Justice NV Ramana), नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी भी शामिल होंगे. यह बैठक शाम को पीएम आवास पर होगी.
जानकारी के मुताबिक 1984, 1985 और 1986 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस पद की रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा सीआईएसएफ के महानिदेशक सुबोध जायसवाल, बीएसएफ के प्रमुख राकेश अस्थाना, एनआईए प्रमुख वाईसी मोदी भी अगले सीबीआई निदेशक पद की दौड़ में शामिल हैं.
सुबोध जायसवाल 1985 बैच के ऑफिसर हैं और मौजूदा वक्त में सीआईएसएफ के डीजी पद पर तैनात हैं. वहीं राकेश अस्थाना 1984 बैच के अधिकारी हैं जो फिलहाल बीएसएफ डीजी के पद पर हैं.
ये भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान का डबल अटैक! आ रहा 'यास', रेलवे ने रद्द की ये 25 ट्रेनें
चयन समिति अगले दो साल के लिए सीबीआई डायरेक्टर चुनने जा रही है. बता दें कि आर के शुक्ला सीबीआई निदेशक के तौर पर दो साल का अपना कार्यकाल पूरा कर फरवरी में ही रिटायर हो चुके हैं और अब उनकी जगह सीनियर एडिशनल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा कार्यवाहक निदेशक के तौर पर जांच एजेंसी की कमान संभाल रहे हैं.