केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, 'हर घर को 2024 तक मिलने लगेगा पेयजल'
Advertisement
trendingNow1545528

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, 'हर घर को 2024 तक मिलने लगेगा पेयजल'

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने इस काम में सभी पक्षों से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि देश में पेयजल कम नहीं हुआ सिर्फ उचित जल प्रबंधन के अभाव और आबादी बढ़ते बोझ ने इसे गंभीर चुनौती बना दिया है.

उन्होंने बताया कि मौजूदा कृषि पद्धति में एक किलो चावल के उत्पादन में 5600 लीटर पानी की खपत होती है, वहीं चीन में यह मात्रा 350 लीटर है.

नई दिल्ली: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने देश में 2024 तक प्रत्येक घर को पाइपलाइन की पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की उम्मीद व्यक्त करते हुये बुधवार को कहा कि सरकार जलसंकट से निपटने के लिये अत्याधुनिक तकनीक सहित सभी उपायों को अपनाने के लिये कृतसंकल्प है. 

शेखावत ने राज्यसभा में जलसंकट पर अल्पकालिक चर्चा का जवाब देते हुये सदन के सभी सदस्यों से पानी की उपलब्धता बढ़ाने से जुड़ी योजनाओं को सांसद निधि से बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने आप के सदस्य संजय सिंह को उच्च सदन में इस मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा का प्रस्ताव पेश करने के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि सरकार ने इस आसन्न चुनौती की गंभीरता को समझते हुये ही जलशक्ति मंत्रालय का अलग से गठन किया है ताकि पानी के विषय पर समग्रता से व्यापक नीति बना कर उसे लागू किया जाये. 

शेखावत ने कहा, ‘‘हम 2024 तक हर घर को पेयजल पहुंचाने का प्रयास करेंगे.’’ उन्होंने इस काम में सभी पक्षों से सहयोग की अपील करते हुये कहा कि देश में पेयजल कम नहीं हुआ सिर्फ उचित जल प्रबंधन के अभाव और आबादी बढ़ते बोझ ने इसे गंभीर चुनौती बना दिया है. शेखावत ने कहा कि देश में पानी की कुल उपलब्धता का पांच प्रतिशत पेयजल के रूप में, 15 प्रतिशत औद्योगिक कामों में और 80 प्रतिशत कृषि कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है. 

उन्होंने बताया कि मौजूदा कृषि पद्धति में एक किलो चावल के उत्पादन में 5600 लीटर पानी की खपत होती है, वहीं चीन में यह मात्रा 350 लीटर है. सरकार इस अंतर को तकनीकी शोध आदि के जरिये पूरा करने कोशिश कर रही है जिससे पानी का समुचित इस्तेमाल सुनिश्चित हो सके. शेखावत ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर कृषि उपज को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न राज्य सरकारों ने कारगर पहल की है. इनमें हरियाणा सरकार ने धान के बजाय कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा दिया है. इसी तरह जलसंभरण की दिशा में महाराष्ट्र और राजस्थान ने प्रयास किये है. 

उन्होंने जलसंचय और जलसंभरण के पारंपरिक तरीकों को ग्रामीण इलाकों से सीखने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि सामुदायिक भागीदारी से जल संचय एवं जल संरक्षण के उपायों को कारगर बनाया जा सकता है. इसमें तालाब, कुंओं और प्राकृतिक जलाशयों का पुनर्निर्माण भी शामिल है. 

उल्लेखनीय है कि संजय सिंह ने जलसंकट को वर्तमान समय और भविष्य में सबसे गंभीर चुनौती बताते हुये सरकार से इससे निपटने के लिये कारगर नीति बनाकर इसे लागू करने की मांग की. चर्चा का जवाब देते हुये शेखावत ने कहा भारत में दुनिया का 2.5 प्रतिशत जमीन, चार प्रतिशत पेयजल, 18 प्रतिशत जनसंख्या और 22 प्रतिशत मवेशी हैं. हर साल भारत को 4000 बीसीएम पानी वर्षा से मिलता है. इसमें से 1137 बीसीएम पानी ही उपयोग में लाया जा पाता है. उन्होंने पानी की उपलब्धता और उपभोग के बीच असंतुलन को दूर करने की जरूरत पर बल देते हुये कहा कि इसे समुचित जल प्रबंधन की मदद से दूर किया जायेगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news