Weather update today: मुंबई में Monsoon की पहली बारिश, Delhi में आज चलेंगी तेज हवाएं
Advertisement
trendingNow1916567

Weather update today: मुंबई में Monsoon की पहली बारिश, Delhi में आज चलेंगी तेज हवाएं

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून आज मुंबई पहुंच चुका है जिसके बाद वहां सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. इसके अलावा दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को भी जल्द मॉनसून की पहली बारिश देखने को मिल सकती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गर्मी से लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. आज मुंबई में मॉनसून की दस्तक के साथ तेज बारिश हुई है. इसके अलावा दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को भी जल्द मॉनसून की पहली बारिश देखने को मिल सकती है. मॉनसून काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है.

  1. आज मुंबई पहुंचा मॉनसून
  2. दिल्ली में धूल भरी आंधी का अनुमान
  3. तेजी से आगे बढ़ रहा है मॉनसून

मुंबई पहुंचा मॉनसून

मुंबई मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जयंत सरकार ने कहा कि मुंबई में आज मॉनसून आ चुका है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर 10 जून तक इसका अनुमान रहता है लेकिन इस बार मॉनसून ने वक्त से पहले ही दस्तक दे दी है. इससे पहले क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग की निदेशक शुभांगी भुते ने कहा, ‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून के बुधवार को मुंबई पहुंचने के संकेत हैं.’ मुंबई के विभिन्न हिस्से में बीते दिन बारिश हुई थी.

आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मॉनसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. आईएमडी ने दोपहर में पूर्वानुमान जताया कि तेज हवाओं के साथ मुंबई, रायगढ़, ठाणे, पालघर, पुणे, नासिक और मध्य महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में टूटे गर्मी के रिकॉर्ड

मुंबई और आस-पात के इलाकों में मंगलवार को हुई बारिश को मौसम विभाग ने मॉनसून के पहले की बारिश बताया था. विभाग के मुताबिक यहां लगातार धीमी और तेज बारिश हुई, ये मॉनसून की नहीं बल्कि उससे पहले की बारिश है. 

ये भी पढ़ें: कई महीनों तक नहीं मिलेगा ऐसा खास संयोग, ये काम देगा बहुत फायदा

वहीं, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को भीषण गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते दिन का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस साल अब तक का अधिकतम तापमान है. मौसम अधिकारी ने बुधवार को मोटे तौर पर आसमान साफ रहने और धूल भरी तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग की माने तो आज पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा के उत्तरी तट और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसके अलावा कर्नाटक के तटीय इलाके, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

पूर्वी बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश और दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news