करगिल शहीद की पत्नी की मौतः केंद्र और राज्य ने दिए जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow1361358

करगिल शहीद की पत्नी की मौतः केंद्र और राज्य ने दिए जांच के आदेश

हरियाणा के सोनीपत में करगिल शहीद की पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया था जहां अस्पताल प्रशासन ने ओरिजनल आधार कार्ड नहीं होने पर भर्ती करने से मना कर दिया, इलाज में देरी होने के चलते महिला की मौत हो गई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने सोनीपत में अस्पताल की लापरवाही के चलते महिला की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए (फोटोः एएनआई)

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत में करगिल शहीद की विधवा के इलाज में अस्पताल की लापरवाही के मामले में जांच कराने की बता कही है. हरियाणा के सोनीपत में करगिल शहीद की पत्नी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया था जहां अस्पताल प्रशासन ने ओरिजनल आधार कार्ड नहीं होने पर भर्ती करने से मना कर दिया, इलाज में देरी होने के चलते महिला की मौत हो गई थी. हालांकि अस्पताल ने इस मामले में कहा था कि उनके अस्पताल में ऐसा कोई मरीज आया ही नहीं.  

  1. सोनीपत के निजी अस्पताल ने शहीद की विधवा को भर्ती करने से मना किया
  2. ओरिजनल आधार नहीं होने के चलते अस्पताल ने भर्ती नहीं किया, इलाज में हुई देरी 
  3. शकुंतला देवी के पति लक्ष्मण दास 1999 में करगिल युद्ध में शहीद हुए थे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले में कहा कहा कि, 'यह गंभीर मामला है और हमारा मंत्रालय इसकी पूरी जांच करेगा. केंद्र ने सभी राज्य सरकारों से क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू करने के लिए कहा है जिससे इस प्रकार की घटनाओं में कमी आएगी.'

 

वहीं इस मामले में राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि, 'मुझे इस बात की जानकारी मिली है, हम इस मामले की जांच करेंगे और जो कोई भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी'

 

सोनीपत के महलाना गांव के पवन के पिता लक्ष्मण दास 1999 में करगिल युद्ध में शहीद हुए थे. उनकी माता जी शकुंतला देवी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं. गुरुवार शाम को शकुंतला देवी की तबीयत फिर से खराब हो गई तो उन्हें सेना कार्यालय स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई, जब बेटा पवन अपनी बीमार मां को लेकर निजी अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल की संवेदनशीलता के चलते इलाज में देरी हुई और शकुंतला देवी की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- आधार नहीं होने पर करगिल शहीद की विधवा को अस्पताल ने नहीं किया भर्ती, तड़पते-तड़पते तोड़ा दम

महिला के परिजनों की मानें तो मौके पर पहुंची पुलिस ने भी प्राइवेट अस्पताल का ही साथ दिया. महिला के बेटे पवन ने बताया कि, 'मैं अपनी मां को सीरियस कंडीशन में अस्पताल लेकर आया था. अस्पताल वालों ने मुझसे आधार कार्ड मांगा, लेकिन मेरे पास मेरी माता जी के आधार कार्ड की कॉपी मेरे फोन में थी मैंने वो दिखाई थी, मैंने कहा भी था कि मैं एक घंटे के अंदर ओरिजनल आधार कार्ड लेकर आ जाऊंगा, लेकिन आप इलाज तो शुरू करें, पर अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया.'

इस मामले के मीडिया के सामने आने पर अस्पताल अब लीपापोती में लग गया है. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि, 'हमने इलाज के लिए मना नहीं किया है, इस बात पर गौर किया जाए कि वह(पवन) मरीज को अस्पताल लेकर आया ही नहीं, हमने किसी को भी आधार की वजह से इलाज करने के लिए नहीं रोका है, आधार जरूरी है लेकिन इलाज के लिए नहीं, सिर्फ कागजी कार्रवाई के लिए' 

Trending news