Trending Photos
सतना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) से प्रशासन की लापरवाही का एक शर्मनाक मामला (Viral News) सामने आया है. यहां एक प्रेग्नेंट मां ने कीचड़ वाली सड़क पर नवजात को जन्म (Woman Gives Birth Baby On The Muddy Road) दिया. पीड़िता के पति ने बताया कि उसने एंबुलेंस को फोन किया था लेकिन ड्राइवर ने कच्ची सड़क पर कीचड़ होने कारण आने से मना (Ambulance Refuse To Come) कर दिया.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सतना की कोटर तहसील में हुई. यहां 25 साल की महिला नीलम आदिवासी ने कीचड़ वाली रोड पर बच्चे को जन्म दिया.
महिला के पति पंकज आदिवासी ने बताया कि उसके गांव से पक्की रोड करीब दो किलोमीटर दूर है. पत्नी के पेट में दर्द उठने के बाद उसने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन ड्राइवर ने गांव तक आने से मना कर दिया. इसके बाद उसके पास कोई ऑप्शन नहीं बचा. फिर वह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ पक्की सड़क तक जाने के लिए घर से पैदल निकल पड़ा. लेकिन प्रेग्नेंट महिला 2 किलोमीटर तक नहीं चल सकी और सड़क पर ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया.
पीड़ित ने बताया कि गांव तक कच्ची सड़क होने की वजह से हर साल बारिश के मौसम में उसके गांव के लोगों को ये मुसीबत झेलनी पड़ती है. बारिश में कोई भी वाहन उसके गांव तक नहीं जा सकता है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कई बार पक्की सड़क बनवाने के लिए कहा लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई.
इस मामले पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सर्वेश सिंह ने कहा कि ड्राइवर एंबुलेंस लेकर गांव तक नहीं पहुंच सकता था क्योंकि रास्ते में बहुत कीचड़ था. अगर वह जाता तो कीचड़ में एंबुलेंस के फंसने का 100 फीसदी चांस था. राहत की बात है कि महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, उन्हें कोई खतरा नहीं है. डिलीवरी के बाद एंबुलेंस उन दोनों को हॉस्पिटल लेकर आई.
LIVE TV