Mumbai: एक बिल्डिंग का हिस्सा अचानक हुआ धराशायी, 40 लोगों को बचाया गया
Advertisement
trendingNow1928003

Mumbai: एक बिल्डिंग का हिस्सा अचानक हुआ धराशायी, 40 लोगों को बचाया गया

Building Collapsed In Mumbai: राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं.

फोटो साभार: ANI

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई में एक भयानक हादसा (Building Collapsed In Mumbai) हो गया है. यहां एक बिल्डिंग का हिस्सा अचानक धराशाई हो गया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) किया जा रहा है. अभी तक करीब 40 लोगों को बचाया जा चुका है. हालांकि अब तक किसी के मारे जाने की सूचना नहीं मिली है.

  1. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
  2. बिल्डिंग गिरने की जांच की जाएगी
  3. मलाड में भी हो चुका है हादसा

घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

बता दें कि राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अभी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मलबे में कितने लोग दबे हुए हैं.

मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बिल्डिंग किस कारण से गिरी है, इसकी भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी के बाद एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने पास की STET परीक्षा, तेजस्वी ने उठाए सवाल

14 दिन के अंदर मुंबई में फिर हुआ हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले 11 जून को भी मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग गिर गई थी. इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई थी. मृतकों में 8 नाबालिग भी शामिल थे. जबकि 18 लोगों को घटनास्थल से रेस्क्यू किया गया था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news