Trending Photos
तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस की साइबर अपराध शाखा (Cyber Crime Branch) ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से नफरती भाषण (Hate Speech) देने और ईसाई धर्म के अनुयायियों (Followers) की भावना आहत करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक मुस्लिम धर्मगुरु के खिलाफ मामला दर्ज किया.
पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने क्रिसमस की पूर्व संध्या (Christmas Eve) पर सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये ईसा मसीह और ईसाइयों के खिलाफ कथित अपमानजनक (Offensive) टिप्पणी करने के आरोप में वसीम अल हिकामी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढें: चीनी दूतावास ने भारतीय सांसदों को लिखा था बेतुका पत्र, अब इंडिया ने दिया ये जवाब
पुलिस ने बताया कि एबेल फ्रांसिस नामक व्यक्ति की शिकायत (Complaint) के आधार पर कोट्टयम स्थित साइबर अपराध पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढें: राजद ने जदयू से कहा, 'हम साथ हैं', भाजपा ने उसे दिखा दिया 'आईना'
जिला पुलिस प्रमुख (District Police Chief) डी शिल्पा ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Action) की जाएगी जो साइबर मंच (Cyber Forum) के जरिये धार्मिक द्वेष (Religious Hatred) फैलाने में शामिल हैं.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV