Independence Day Speech: पीएम मोदी की युवाओं को सौगात, किया 15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना का ऐलान
Advertisement
trendingNow11825417

Independence Day Speech: पीएम मोदी की युवाओं को सौगात, किया 15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना का ऐलान

Vishwakarma Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया है. इससे बड़ी पैमाने पर युवाओं को फायदा होगा.

Independence Day Speech: पीएम मोदी की युवाओं को सौगात, किया 15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना का ऐलान

PM Modi Independence Day Speech: देश आज (15 अगस्त को) 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मौके पर लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा फहराया और लाल किले की प्राचीर से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी. पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने युवाओं के लिए 15 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojana) की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसकी मदद से पारंपरिक कौशल का विकास किया जाएगा. पीएम मोदी ने ऐलान किया कि विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे.

विश्वकर्मा योजना का तोहफा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं, आज अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे, ये देश आसमान से ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है.

देश में अवसरों की कोई कमी नहीं

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज झुग्गी-झोपड़ी से निकले बच्चे दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं. छोटे-छोटे गांव, कस्बे के नौजवान, हमारे बेटे-बेटियां आज कमाल दिखा रहे हैं. देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है. सुधार, निष्पादन और परिवर्तन से देश बदल रहा है.

विश्व को आकार देंगे 140 करोड़ देशवासी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं साफ-साफ देख रहा हूं कि कोविड के बाद एक नया ग्लोबल ऑर्डर, एक नया Geo-Political Equation, बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. Geo-Political Equation की सारी व्याख्याएं बदल रही हैं. बदलते हुए विश्व को आकार देने में आज मेरे 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news