PM मोदी ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जो रुतबा कोई प्रधानमंत्री हासिल नहीं कर सका
Advertisement

PM मोदी ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जो रुतबा कोई प्रधानमंत्री हासिल नहीं कर सका

केंद्र और राज्य मिलाकर किसी निर्वाचित सरकार के प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों में सबसे लंबा हो गया है.

PM मोदी ने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बनाया, जो रुतबा कोई प्रधानमंत्री हासिल नहीं कर सका

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता बन गये हैं, वहीं केंद्र और राज्य मिलाकर किसी निर्वाचित सरकार के प्रमुख के तौर पर भी उनका कार्यकाल अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों में सबसे लंबा हो गया है. इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनका 12 वर्ष से अधिक का कार्यकाल शामिल है. भाजपा के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का कार्यकाल 18 वर्ष 306 दिन से अधिक का हो गया है।.

  1. प्रधानमंत्री के पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले गैर-कांग्रेसी नेता बने मोदी
  2. केंद्र व राज्य को मिलाकर सभी प्रधानमंत्रियों में सबसे लंबा है मोदी का कार्यकाल
  3. मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के तौर पर 18 साल 306 दिन से अधिक का हो गया मोदी का कार्यकाल

भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू केंद्र सरकार के प्रमुख के तौर पर 16 वर्ष एवं 286 दिन पद पर रहे. वह कभी किसी राज्य सरकार के मुखिया नहीं रहे.

 इंदिरा गांधी किसी निर्वाचित सरकार की प्रमुख के रूप में कार्यकाल के लिहाज से तीसरे स्थान पर आती हैं जो 15 साल और 350 दिन तक इस पद पर रहीं. वह भी अपने पिता की तरह किसी राज्य की मुख्यमंत्री नहीं रहीं.

यूं तो पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और सिक्किम में पवन कुमार चामलिंग समेत कई मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल राज्य सरकार के अगुवा के रूप में मोदी से ज्यादा रहा है लेकिन उनमें से कोई कभी प्रधानमंत्री नहीं रहे. प्रधानमंत्री मोदी अभी कम से कम चार साल और इस पद पर रहेंगे और सूत्रों के अनुसार पद पर रहने का उनका रिकॉर्ड बहुत लंबे समय तक कायम रह सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 6 वर्ष और 79 दिन हो चुके हैं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का रिकॉर्ड तोड़ा है । जो 6 वर्ष और 77 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर रहे थे. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं, जिनका कार्यकाल सबसे लंबा है. 

Trending news