जींद उपचुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी बोले, 'यह ऐसी सीट थी जहां BJP पहले कभी नहीं जीत पाई'
भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवगठित जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला को 12,935 वोटों के अंतर से हराकर यह सीट जीत ली है.
Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य मत देने के लिए हरियाणा के जींद विधानसभा क्षेत्र की जनता को गुरुवार को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी है कि पार्टी के विकास एजेंडे को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने पार्टी की हरियाणा इकाई और वहां के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी बधाई दी.