चहेतों की तारीफ में फिसली सिद्धू की जुबान, पुलिसवालों के लिए बोली 'गंदी' बात
Advertisement
trendingNow11057469

चहेतों की तारीफ में फिसली सिद्धू की जुबान, पुलिसवालों के लिए बोली 'गंदी' बात

Sidhu weird comment on Punjab Police: सिद्धू की विवादास्पद और अपमानजनक टिप्पणी वाली ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिस पर पुलिस अधिकारियों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने देश की आंतरिक सुरक्षा संभालने वाले पुलिस जवानों के लिए बेहद शर्मनाक और विवादास्पद बयान दिया है जिसकी चारों ओर आलोचना हो रही है. अपने चहेते नेताओं की तारीफ करने में सिद्धू ये बोल गए कि उनके सिपहसालार पुलिसवालों की पैंट गीली करने में सक्षम है. जिसके बाद उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया है.

  1. सिद्धू के बिगड़े बोल
  2. पुलिस के लिए गंदी बात
  3. सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

'पुलिसवाले की पैंट गीली होने’ संबंधी टिप्पणी से विवाद

नवजोत सिंह सिद्धू की 'पुलिसवाले की पैंट गीली होने’ संबंधी कथित टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है और पुलिस के दो अधिकारियों ने इसे  'शर्मनाक' करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कथित टिप्पणी को लेकर सिद्धू की आलोचना की वहीं चंडीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा.

ये भी पढ़ें- PM मोदी करेंगे 12 करोड़ की मर्सिडीज की सवारी, बुलेटप्रूफ गाड़ी के बारे में जान खुली रह जाएंगी आंखें

चंडीगढ़ के डिप्टी एसपी दिलशेर सिंह चंदेल (Dilsher Singh Chandel) ने कहा, 'मैंने पुलिस को अपमानित करने के लिए उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है.' एक उपनिरीक्षक ने बयान की निंदा करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया.’

कांग्रेस समेत सभी दलों के नेताओं ने की आलोचना

सिद्धू के इस बयान के बाद बवाल मच गया. फटाफट सभी राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगीं. पंजाब कांग्रेस के भीतर भी विरोध से सुर गूंजे. लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) तक ने पुलिसकर्मियों की तरफदारी की और कोरोना महामारी के दौरान और पंजाब में उग्रवाद के दौरान पुलिस की सराहनीय भूमिका की जमकर तारीफ की. लुधियाना सांसद बिट्टू ने राज्य से आतंकवाद को खत्म करने में पंजाब पुलिस (Punjab Police) की भूमिका की प्रशंसा की.

ट्रोल हुए तो आई सिद्धू की सफाई

विवाद तब शुरू हुआ जब सिद्धू ने हाल ही में सुल्तानपुर लोधी में एक रैली में विधायक नवतेज सिंह चीमा की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह 'थानेदार (पुलिस वाले) की पैंट गीली करा सकते हैं. उन्होंने रविवार को बटाला में एक रैली के दौरान यह बात दोहराई जब स्थानीय नेता अश्विनी सेखरी उनके साथ खड़े थे.

जब पत्रकारों ने उनकी टिप्पणी के बारे में पूछा, तो सिद्धू ने कहा कि इसे शाब्दिक रूप से नहीं लिया जाना चाहिए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सिद्धू की विवादास्पद और अपमानजनक टिप्पणी वाली ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जिस पर कुछ पुलिस अधिकारियों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह दुखद है कि पुलिस का अपमान किया जा रहा है. सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि अपने पुलिसकर्मियों का अपमान देखकर दुख हुआ. पंजाब पुलिस के 1700 जवानों ने राज्य को काले दिनों से बाहर निकालने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और अब पंजाब कांग्रेस और उनके अध्यक्ष द्वारा मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा कि किसी नेता को सम्मान पाने के लिए सम्मान देना चाहिए.

देखिए पूर्व सीएम का ट्वीट

'चुप्पी पर शिरोमणि अकाली दल ने उठाया सवाल'

शिरोमणि अकाली दल नेता दलजीत सिंह चीमा ने सिद्धू की टिप्पणी पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया.

चंदेल ने सिद्धू की टिप्पणी को 'शर्मनाक' करार दिया. उन्होंने कहा, 'यह बहुत शर्मनाक है कि ऐसा वरिष्ठ नेता अपने बल के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल करता है और उन्हें अपमानित करता है.'

जालंधर ग्रामीण में तैनात पंजाब पुलिस के उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ने भी सिद्धू की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'एक वरिष्ठ नेता ने हमारे खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.' उन्होंने पंजाब के डीजीपी से भी अनुरोध किया कि पुलिस की छवि खराब न होने दें.

(भाषा इनपुट के साथ)

LIVE TV

 

 

Trending news