समुद्र में घायल हुए टामी से PM मोदी ने पूछा था क्‍या करोगे, तो कमांडर ने कहा-रेस पूरी करूंगा
topStories1hindi489715

समुद्र में घायल हुए टामी से PM मोदी ने पूछा था क्‍या करोगे, तो कमांडर ने कहा-रेस पूरी करूंगा

पिछले साल जब वह एक अंतराष्ट्रीय गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे, तब उनकी नाव समुद्री लहरों की शिकार हो गई. वह इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये थे और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी.

समुद्र में घायल हुए टामी से PM मोदी ने पूछा था क्‍या करोगे, तो कमांडर ने कहा-रेस पूरी करूंगा

नई दिल्‍ली : इंडियन नेवी के कमांडर अभिलाष टामी ने महज एक छोटी से बोट के जरिये पूरी दुनिया के चक्कर लगा चुके हैं. पिछले साल जब वह एक अंतराष्ट्रीय गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा ले रहे थे, तब उनकी नाव समुद्री लहरों की शिकार हो गई. वह इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गये थे और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच पाई थी. मनीष शुक्ला ने कमांडर अभिलाष टामी से खास बातचीत की.


लाइव टीवी

Trending news