लोगों के नहीं पहुंचने पर अमित शाह की चुनावी रैलियां की गई रद्द: एनसीपी
Advertisement
trendingNow1514188

लोगों के नहीं पहुंचने पर अमित शाह की चुनावी रैलियां की गई रद्द: एनसीपी

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अमित शाह पर तंज कसा है. (फाइल फोटो)

मुम्बईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने सोमवार को दावा किया कि भाजपा प्रमुख अमित शाह की महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिले में रविवार की चुनावी रैलियों को लोगों के ना पहुंचने के चलते रद्द कर दिया गया. वहीं, भाजपा ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि शाह की रैलियां 'तकनीकी कारणों'के चलते रद्द की गईं थीं.

केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर और भाजपा सांसद अशोक नेटे क्रमश: चंद्रपुर और गढ़चिरौली संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने 23 मई, भाजपा गई के साथ ट्वीट किया, 'अमित शाह की गढ़चिरौली और चंद्रपुर जिले में दो जनसभाएं रद्द की गई. विमान तो एक बहाना है, असली वजह यह है कि वहां लोग नहीं पहुंचे.'

वहीं महाराष्ट्र के भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय का कहना है कि रैलियां केवल 'तकनीकी कारणों के चलते रद्द की गई थीं.'

उन्होंने कहा, 'एनसीपी की जनसभाओं के मुकाबले, भाजपा की रैलियों को हमेशा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं.'

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों पर 11,18,23, और 29 अप्रैल को चार चरणों में मतदान होगा. मतगणना 23 मई को की जाएगी.

Trending news