नीरज चोपड़ा के पास है रिकार्ड्स की लढ़ियां, नेशनल से लेकर ओलिंपिक तक हर जगह लहराया है परचम
Advertisement
trendingNow12377144

नीरज चोपड़ा के पास है रिकार्ड्स की लढ़ियां, नेशनल से लेकर ओलिंपिक तक हर जगह लहराया है परचम

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए हैं. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को पेरिस में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

 

नीरज चोपड़ा के पास है रिकार्ड्स की लढ़ियां, नेशनल से लेकर ओलिंपिक तक हर जगह लहराया है परचम

नीरज चोपड़ा, भारत के भाला फेंक खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं उनके प्रमुख रिकॉर्ड और उपलब्धियों के बारे में 

टोक्यो ओलंपिक 2020
नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता. यह भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक था.

एशियाई खेल 2018
उन्होंने जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में 88.06 मीटर का थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता था.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018
नीरज ने गोल्ड कोस्ट में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में 86.47 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

नेशनल रिकॉर्ड
23 जुलाई 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर का थ्रो करके नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022
नीरज ने 88.13 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता, जो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला मेडल था.

नीरज चोपड़ा के इन शानदार प्रदर्शन ने उन्हें विश्व स्तर पर एक शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है, और वे भारतीय खेल जगत में एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news