NEET 2021 काउंसलिंग मामला: खत्म हुई डॉक्टरों की हड़ताल, काम पर आज वापस लौटेंगे कर्मचारी
Advertisement
trendingNow11059653

NEET 2021 काउंसलिंग मामला: खत्म हुई डॉक्टरों की हड़ताल, काम पर आज वापस लौटेंगे कर्मचारी

डॉक्टरों की हड़ताल आज आखिरकार खत्म हो गई है. नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG counseling) में देरी को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का आज एलान किया है. इसके बाद अब मरीजों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पडे़गा.

डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

नई दिल्ली: नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG counseling) में देरी को लेकर चल रही डॉक्टरों की हड़ताल आखिरकार आज खत्म हो गई है. आज दोपहर 12 बजे तक रेजिडेंट डॉक्टर काम पर वापस लौटेंगे. बता दें कि दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि पिछले दो सप्ताह से नीट पीजी काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपना प्रदर्शन और तेज कर दिया था. पिछले दिनों डॉक्टरों ने अपने कुछ साथियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की थी. नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी का विरोध कर रहे दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टरों के विरोध-प्रदर्शन को गुरुवार को 14 दिन हो गए थे. आज 15वें दिन में डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने की  घोषणा की है.

  1. FORDA ने खत्म की हड़ताल, काम पर आज लौटेंगे कर्मचारी
  2. अभी मरीजों को इलाज के लिए नहीं होना होगा परेशान
  3. जानें- क्या है नीट पीजी काउंसलिंग मामला

आज दोपहर 12 बजे से काम पर वापस लौटेंगे कर्मचारी

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के अध्यक्ष मनीष ने हड़ताल खत्म करने की जानकारी शुक्रवार को दी है. उन्होंने कहा, 'हम आज दोपहर 12 बजे हड़ताल खत्म कर रहे हैं. हमारी कल रात ज्वाइंट सीपी के साथ बैठक हुई है. एफ आई आर (FIR) को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज 12 बजे के बाद हम नीट 2021 की काउंसलिंग में देरी को लेकर जारी हड़ताल को खत्म कर देंगे'. उन्होंने आगे कहा कि पहले ही मरीज भुगत रहे हैं, कई सर्जरी टाली गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए हमने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया है. 

मनसुख मांडविया से भी मिला था फोर्डा का प्रतिनिधिमंडल

गौरतलब है कि फोर्डा के एक प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के बीच पिछले दिनों निर्माण भवन में बैठक हुई थी, लेकिन डॉक्टरों का कहना था कि उन्हें जवाब संतोषजनक नहीं मिला है. हालांकि, मांडविया ने हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया था.  इस बैठक का कोई भी परिणाम निकल सामने नहीं आ पाया था और डॉक्टरों की हड़ताल जारी रही थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news