कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक
Advertisement
trendingNow11058169

कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम 4 बजे मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में कोरोना के मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो सकती है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली. देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम 4 बजे मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में कोरोना के स्थिति पर चर्चा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में सभी मंत्रियों (Ministers) के शामिल होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बैठक में पीएम मंत्रियों के साथ सरकार की योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

  1. PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक
  2. बैठक में सभी मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद
  3. कोरोना की मौजूदा स्थिति पर होगी चर्चा

पिछले गुरुवार को भी हुई थी उच्च स्तरीय बैठक

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पिछले गुरुवार को भी एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसमें कोरोना महामारी की स्थिति पर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम ने अधिकारियों से ओमिक्रॉन प्रसार के बीच अधिक सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए थे. केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अधिक सावधानी बरतने और कोरोना नियमों के पालन कराने के लिए की सलाह दी थी. 

ये भी पढ़ें: देशभर में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर हुए 781, दिल्‍ली के मामलों ने बढ़ाई दहशत

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई गाइडलाइंस

इसके पहले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई गाइडलाइंस में इस बात का जिक्र किया गया था कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम तीन गुना अधिक तेजी से फैल रहा है और राज्यों को अपने वॉर रूम्स को ज्यादा सक्रिय करने के लिए कहा गया था. आगे यह भी कहा गया था कि अगर सूक्ष्म स्तर पर भी उछाल आता है तो उसका लगातार विश्लेषण करते रहें. जिला और स्थानीय स्तर पर रोकथाम की कार्रवाई को और सख्त करें, साथ ही त्वरित कार्रवाई करने के लिए आगाह किया गया था.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों की छत पर क्यों लगाए जाते हैं ये गोल-गोल ढक्कन? मजेदार है वजह

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 781 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं. वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9195 नए मामले सामने आए हैं और देश में एक्टिव केस 77002 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Omicron in Delhi) में दर्ज किए गए हैं और यहां संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है, जिसमें से 57 लोग ठीक हुए हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news