निर्भया डॉक्‍यूमेंट्री : राजनाथ बोले- रेपिस्‍ट के इंटरव्‍यू की होगी जांच; तय होगी जिम्मेदारी
topStories1hindi249890

निर्भया डॉक्‍यूमेंट्री : राजनाथ बोले- रेपिस्‍ट के इंटरव्‍यू की होगी जांच; तय होगी जिम्मेदारी

सोलह दिसंबर 2012 के दिल्ली के सामूहिक बलात्कार मामले के दोषी के बेहद आपत्तिजनक साक्षात्कार की बुधवार को राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों की ओर से कड़ी भर्त्सना किए जाने के बीच सरकार ने कहा कि वह इस साक्षात्कार की अनुमति दिये जाने के मामले की जांच कराएगी और जिम्मेदारी तय करेगी। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया कि वह महिलाओं की रक्षा एवं गरिमा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई और जांच का भरोसा दिया।

नई दिल्ली : सोलह दिसंबर 2012 के दिल्ली के सामूहिक बलात्कार मामले के दोषी के बेहद आपत्तिजनक साक्षात्कार की बुधवार को राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों की ओर से कड़ी भर्त्सना किए जाने के बीच सरकार ने कहा कि वह इस साक्षात्कार की अनुमति दिये जाने के मामले की जांच कराएगी और जिम्मेदारी तय करेगी।


लाइव टीवी

Trending news