तबलीगी जमात के आयोजक मौलाना मोहम्मद साद का जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें लोगों से नमाज जारी रखने की बात कही जा रही है. जबकि मरकज का दावा था कि प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी दी गई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaj) में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम ने केंद्र समेत राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी हैं. मामला सामने आने के बाद मरकज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस को कार्यक्रम की जानकारी पहले से थी. लेकिन अब तबलीगी जमात के आयोजक मौलाना मोहम्मद साद का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसने उसकी पोल खोल दी है और झूठ का पर्दाफाश कर दिया है.
तबलीगी जमात के आयोजक मौलाना मोहम्मद साद का जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसमें लोगों से नमाज जारी रखने की बात कही जा रही है. जबकि मरकज का दावा था कि प्रशासन को इसकी पूरी जानकारी दी गई थी. ऑडियो में मौलाना साद कोरोना संक्रमण को साजिश बता रहा है. मौलाना कह रहा है कि क्या तुम मौत से भाग जाओगे? कौन सी ऐसी जगह है जहां तुम अल्लाह के निजाम और कुदरत के दायरे से निकल जाओगे?
ये भी पढ़ें: तो प्रयागराज में बुरी तरह फैल जाएगा कोरोना? निजामुद्दीन मरकज ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें
लोगों को भड़का रहा था मौलाना
मौलाना कह रहा है कि ये वक्त अल्लाह से माफी मांगने का है. उनने कहा कि हमने लोगों से अपील की है कि लोग मस्जिद आना जारी रखें. हालांकि ज़ी न्यूज़ इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता.
यहां सुनें मौलाना साद का ऑडियो
दिल्ली पुलिस का ऑडियो भी सामने आया
उधर, दिल्ली में तबलीगी जमात के झूठ का पर्दाफाश करने वाला दिल्ली पुलिस का एक ऑडियो भी सामने आया है. ऑडियो निजामुद्दीन इलाके का 23 मार्च का बताया जा रहा है. ऑडियो में धार्मिक आयोजन पर दिल्ली पुलिस फटकार लगाई हुई सुनाई दे रही है.
तबलीगी जमात का दावा
दरअसल, निजामुद्दीन मामला सामने आने के बाद तबलीगी जमात ने दावा किया था कि उसने वक्त रहते सभी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दे दी थी. जमात के मुख्यालय मरकज निजामुद्दीन ने कहा है कि उसने कानून के किसी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया है. मरकज के मुताबिक 22 मार्च को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया तो उसी दिन मरकज बंद कर दिया गया. बाहर से किसी भी आदमी को नहीं आने दिया गया. 23 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की और कहा कि जो जहां है वहीं ठहरा रहे. 24 मार्च को निजामुद्दीन थाने से मरकज खाली करने का नोटिस आया. 24 मार्च को ही जवाब देकर कहा गया कि मरकज को खाली करने का काम पहले से ही जारी है और गाड़ियों के लिए पास जारी करने के लिए आग्रह किया गया है.