डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर विपक्ष का दोनों सदनों में नोटिस, कहा- 'पहले इस मुद्दे पर हो चर्चा'
Advertisement

डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर विपक्ष का दोनों सदनों में नोटिस, कहा- 'पहले इस मुद्दे पर हो चर्चा'

दोनों सदनों की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने एक बैठक की, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भी चर्चा हुई, जिसके बाद दोनों सदनों को नोटिस जारी किया गया. 

ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पाकिस्तान के साथ विवाद को लेकर मध्यस्थता का आग्रह किया है.

नई दिल्ली: कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर विपक्ष के राज्यसभा और लोकसभा को नोटिस दिया है. विपक्ष ने अपने नोटिस में मांग की है कि सभी कामों को छोड़कर पहले इस मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए. दरअसल, दोनों सदनों की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने एक बैठक की, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर भी चर्चा हुई, जिसके बाद दोनों सदनों को नोटिस जारी किया गया. 

ऐसा क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पाकिस्तान के साथ विवाद को लेकर मध्यस्थता का आग्रह किया है.

भारत ने दावे को किया खारिज
भारत ने तत्काल ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया."

Trending news