Besharam Rang Controversy: पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर अब फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11497987

Besharam Rang Controversy: पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर अब फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात

Farooq Abdullah News: अब्दुल्ला ने एक बार फिर  अनुच्छेद 370 खत्म सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने कहा था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हो जाएगा. इसे हटाए हुए कितने साल हो गए हैं? क्या आतंकवाद (घाटी में) समाप्त हो गया है?.’

Besharam Rang Controversy: पठान फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने पर अब फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान, कही ये बड़ी बात

Farooq Abdullah: पठान फिल्म के ‘बेशरम गाने’ पर मचे बवाल पर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान की नई फिल्म (पठान) में भगवा रंग के कपड़े पहनने पर विवाद छिड़ गया. क्या इसका मतलब यह है कि भगवा हिंदुओं का है और हरा मुसलमानों का? यह क्या है? गाय हिंदुओं की और बैल मुसलमानों का?’

अब्दुल्ला ने एक बार फिर  अनुच्छेद 370 खत्म सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ‘सरकार ने कहा था कि धारा 370 हटने से आतंकवाद खत्म हो जाएगा. इसे हटाए हुए कितने साल हो गए हैं? क्या आतंकवाद (घाटी में) समाप्त हो गया है?.’

देश छोड़ने से नफरतें दूर नहीं होंगी
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा, ‘देश जरूर मुश्किल वक्त से गुजर रहा है, नफरतें बढ़ गई हैं मगर देश छोड़ने से नफरतें दूर नहीं होंगी. देश में रहकर आपको इस आग को खत्म करना है. सभी लोग खराब नहीं है,अच्छे लोगों की बहुत बड़ी संख्या है.’  उन्होंने कहा, ‘अगर इस देश को बचना है तो मुसलमान हो, हिंदु हो, सिख हो, ईसाई हो, हम सबको भाईचारे से रहना होगा. रामराज्य यही था कि सब बराबर हैं. कोई भी देश का आदमी पीछे रह जाए तो देश मजबूत नहीं हो सकता.’

क्या कहा थी सिद्दीकी ने?
बता दें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के एक समारोह में दिए भाषण की वीडियो क्लिप पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वीडियो क्लिप में उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि, ‘देश का जो माहौल है, उसे बताने के लिए मैं एक व्यक्तिगत उदाहरण का हवाला देना चाहता हूं. मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड (यूनिवर्सिटी) में पढ़ रहा है और एक बेटी है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ी है. मैंने उनसे कहा है कि वे विदेश में नौकरी तलाशें और हो सके तो विदेशी नागरिकता भी ले लें.’

सिद्दीकी को वायरल वीडियो में यह भी कहते सुना जा सकता है, ‘जब मेरे बच्चों ने मेरे यहां (भारत में) रहने की ओर इशारा करते हुए (मेरी सलाह पर) अविश्वास के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की तो मैंने उनसे कहा कि वे सामना नहीं कर पाएंगे.’

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news