Nusrat Jahan: क्या है फ्लैट फ्रॉड केस, जिसमें नुसरत की बढ़ गईं मुश्किलें; कोर्ट ने दिया पेशी का आदेश
Advertisement
trendingNow12063039

Nusrat Jahan: क्या है फ्लैट फ्रॉड केस, जिसमें नुसरत की बढ़ गईं मुश्किलें; कोर्ट ने दिया पेशी का आदेश

Flat Fraud Case: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने धोखाधड़ी मामले में नुसरत जहां से पूछताछ की थी.आरोप है कि फर्म ने वरिष्ठ नागरिकों को लुभावनी दरों पर रिहायशी फ्लैट देने का वादा करके उनसे कई करोड़ रुपये इकट्ठा किए.

Nusrat Jahan: क्या है फ्लैट फ्रॉड केस, जिसमें नुसरत की बढ़ गईं मुश्किलें; कोर्ट ने दिया पेशी का आदेश

TMC MP Nusrat Jahan: फ्लैट धोखाधड़ी मामले में TMC सांसद नुसरत जहां की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोलकाता की एक अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाया कि नुसरत जहां को एक रियल स्टेट कंपनी के निदेशक के रूप में अपने जुड़ाव से संबंधित मामले में अदालत में पेश होना होगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उचित दरों पर फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपये की ठगी की गई थी. पिछले साल सितंबर में एक अदालत ने इस मामले में नुसरत जहां को पेश होने का आदेश दिया था. हालांकि, उन्होंने इस आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती दी. लेकिन कोर्ट ने मंगलवार को आदेश को बरकरार रखा.

नुसरत जहां पहले रियल स्टेट कंपनी सेवेन सेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक थीं. पिछले साल सितंबर में, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने धोखाधड़ी मामले में नुसरत जहां से पूछताछ की थी.आरोप है कि फर्म ने वरिष्ठ नागरिकों को लुभावनी दरों पर रिहायशी फ्लैट देने का वादा करके उनसे कई करोड़ रुपये इकट्ठा किए.

शिकायत के मुताबिक, उन्हें फ्लैट उपलब्ध कराने के बजाय, उनके पैसे का इस्तेमाल नुसरत जहां सहित निदेशकों की तरफ से निजी आवासीय आवास खरीदने के लिए किया गया था. हालांकि, नुसरत जहां ने आरोपों से इनकार किया था और दावा किया था कि उन्होंने उस रियल स्टेट कंपनी से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का लोन लिया था, और ब्याज सहित 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन चुका दिया था. हालांकि, उन्होंने उन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने हाउसिंग लोन देने वाले किसी बैंक या रजिस्टर्ड फाइनेंशियल इंटिट्यूड के बजाय एक रियल स्टेट से लोकल फर्म से लोन क्यों लिया.

कौन हैं नुसरत जहां?

8 जनवरी 1990 को पैदा हुईं नुसरत जहां एक नामी बंगाली अभिनेत्री हैं. वह बशीरहाट से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं. कोलकाता में बंगाली मुस्लिम परिवार में जन्मी नुसरत जहां ने कोलकाता के Our Lady Queen of the Missions School से स्कूली शिक्षा हासिल की. इसके बाद उन्होंने भवानीपुर कॉलेज से बीएससी (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की. साल 2010 में उन्होंने फेयर वन मिस कोलकाता ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता और फिर मॉडलिंग करियर की शुरुआत की. साल 2011 में उन्होंने टॉलीवुड में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.    

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news