दिल्ली हिंसा पर Exclusive रिपोर्ट: दंगा कराने के इस आरोपी नेता ने किए चौंकाने वाले खुलासे
मिरान हैदर के मुताबिक 15 दिसंबर 2019 को JCC ( जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी) का गठन किया गया. फिर इसी JCC के नाम से ही Whatsapp Group बनाया गया. जिस पर आगे की प्लानिंग होने लगी. ग्रुप में AAJMI ( Allumani Association of Jamia Milliya islamaiya) और कई छात्र संगठन भी इसमें शामिल थे.
- दिल्ली में दंगों के लिए PFI ने की फंडिंग
- जामिया हिंसा के बाद हुई दंगों की प्लानिंग
- जकात के पैसे का दंगे में इस्तेमाल-आरोपी
Trending Photos

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों में गिरफ्तार मिरान हैदर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. मीरान हैदर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वो जामिया के स्टूडेंट और आरजेडी( RJD) का युवा प्रदेश अध्यक्ष होने की वजह से दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी के बाहर भी सक्रिय था. उसने बताया कि वो खुद दंगे के मास्टरमाइंड लोगों में एक है, जिस पर दिल्ली में चल रहे प्रदर्शन साइट पर लोगों की भीड़ जमा करने की जिम्मेदारी थी वो खुद साइट पर जा जाकर वहां के इंतजाम पर नजर रखता था. UAPA में गिरफ्तार मीरान हैदर ने बताया की दिल्ली में दंगों का प्लान बहुत पहले ही तैयार हो चुका था. मिरान हैदर के मुताबिक 15 दिसंबर 2019 को JCC ( जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी) का गठन किया गया. फिर इसी JCC के नाम से ही Whatsapp Group बनाया गया. जिस पर आगे की प्लानिंग होने लगी. ग्रुप में AAJMI ( Allumani Association of Jamia Milliya islamaiya) और कई छात्र संगठन भी इसमें शामिल थे.