गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में वीवीपीएटी से लैस EVM का इस्तेमाल होगा
Advertisement

गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में वीवीपीएटी से लैस EVM का इस्तेमाल होगा

गुरदासपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने कहा कि वीवीपीएटी प्रणाली संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों - दीना नगर, गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूरियां, बटाला, कादियान, पठानकोट, सुजानपुर और भोआ में होगा

पंजाब के इस सीमाई जिले में पहली बार वीवीपीएटी प्रणाली का इस्तेमाल होगा. (FILE)

गुरदासपुर : चुनाव आयोग पंजाब में 11 अक्तूबर को गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) व्यवस्था के साथ लैस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल करेगा. पंजाब के इस सीमाई जिले में पहली बार वीवीपीएटी प्रणाली का इस्तेमाल होगा.

गुरदासपुर जिले के निर्वाचन अधिकारी गुरलवलीन सिंह सिद्धू ने कहा कि वीवीपीएटी प्रणाली संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों - दीना नगर, गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूरियां, बटाला, कादियान, पठानकोट, सुजानपुर और भोआ में होगा. 

वीवीपीएटी में एक पावती निकलेगी और लोग मिलान कर पाएंगे कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में जिस उम्मीदवार को उन्होंने वोट दिया उसे ही वोट गया है या नहीं. 

Trending news