पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर Navjot Singh Sidhu को Pakistan सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दी बधाई, विपक्ष ने साधा निशाना
Advertisement

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर Navjot Singh Sidhu को Pakistan सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दी बधाई, विपक्ष ने साधा निशाना

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष (Punjab Congress President) बनने पर पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) ने बधाई दी है और उनसे करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खुलवाने में भूमिका अदा करने का आग्रह किया है.

नवजोत सिंह सिद्धू. (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Punjab Congress President) का कार्यभार संभाल लिया. सिद्धू को यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर पड़ोसी देश पाकिस्तान से बधाई आई है. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) ने नवजोत सिंह सिद्धू को बधाई देने के साथ ही उनसे करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खुलवाने में भूमिका अदा करने का आग्रह किया.

  1. पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिद्धू को बधाई दी
  2. पीएसजीपीसी ने करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने की अपील की
  3. 4 कार्यकारी अध्यक्षों के साथ सिद्धू ने संभाला कार्यभार

दुनियाभर के सिखों के लिए गर्व का क्षण: पीएसजीपीसी

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) ट्वीट कर कहा, 'पीएसजीपीसी ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को भारतीय पंजाब का कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी है. यह दुनिया भर के सिख समुदाय के लिए गर्व का क्षण है. पीएसजीपीसी ने यह भी आग्रह किया कि सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को फिर से खोलने में अपनी भूमिका निभाएं.'

ये भी पढ़ें- 10 सालों में स्विस बैंकों में कितना काला धन जमा हुआ? संसद में सरकार का जवाब हैरान कर देगा!

विपक्षी दलों ने सिद्धू पर साधा निशाना

इसके बाद विपक्षी दलों ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर निशाना साधा है और कहा है कि यह दो देशों के बीच का मसला है. बीजेपी के पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने आरोप लगाया कि 'सिद्धू ने खुद यह स्क्रिप्ट लिखी है. उन्होनें कहा कि कॉरिडोर को खोलने का फैसला केंद्र सरकार करेगी और इसमें सिद्धू की कोई भूमिका नहीं है. यह दोनों देश के बीच का मसला है.'

वहीं, अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि 'पीएसजीपीसी को यह बात याद रखनी चाहिए कि यह किसी व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है, बल्कि दो देशों के बीच का मामला है. बधाई तो कोई किसी को भी दे सकता है, लेकिन कॉरिडोर के मामले में सिद्धू की पहले भी कोई भूमिका नहीं थी और न आगे हो सकती है.'

सिद्धू और 4 कार्यकारी अध्यक्षों ने संभाला कार्यभार

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार (23 जुलाई) को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद (Punjab Congress President) का कार्यभार संभाला. इसके साथ ही पंजाब कांग्रेस के नए कार्यकारी अध्यक्ष संगत सिंह गिलजियां, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा ने भी चंडीगढ़ पार्टी के मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया.

लाइव टीवी

Trending news