पंख में GPS, पांव में छल्ला; दुश्मन देश से आया शिकारी बाज, क्या सीमा पर हो रही जासूसी?
Advertisement
trendingNow12035421

पंख में GPS, पांव में छल्ला; दुश्मन देश से आया शिकारी बाज, क्या सीमा पर हो रही जासूसी?

Pakistan conspiracy: कुछ लोग बड़े ढीठ होते हैं. मानो माथे पर लिखाकर आए हों कि नहीं सुधरेंगे. ये बात पाकिस्तान पर लागू होती है. कई लड़ाइयों में हार के बावजूद उसकी नापाक साजिशें थमी नहीं हैं. आतंकवादी ड्रोन से पिस्टल और नशे की खेप गिरा रहे हैं. बाज और कबूतरों पर GPS और कैमरे लगाकर जासूसी करने की कोशिश हो रही है.

पंख में GPS, पांव में छल्ला; दुश्मन देश से आया शिकारी बाज, क्या सीमा पर हो रही जासूसी?

Pakistani Hawk died: बुधवार को भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित शाहगढ़ इलाके में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने एक पाकिस्तानी बाज को दबोचा था. डीएनपी के रेस्क्यू सेंटर में उसने दम तोड़ दिया. बाज की मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. इस बाज के पंखों में GPS छिपा था. वहीं उसके पैर के पंजों पर छल्ला फंसा था. छल्ले पर अरबी भाषा में कुछ लिखा है. इससे पहले इस इलाके में दो कबूतर भी आ चुके हैं. भारत-पाकिस्तान सीमा में सामने आए इस मामले की जांच सुरक्षा एजेंसिया कर रही हैं.

ट्रेड फाल्कन बाज आया फिर क्या हुआ?

जैसलमेर की अंतर्राष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के पास शाहगढ़ इलाके में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक शिकारी बाज को बुधवार को दबोचा था. ट्रेड फाल्कन प्रजाति के इस शिकारी बाज की जांच के बाद BSF ने बाज को पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जहां पुलिस ने बाज को वन विभाग को सौपा जहां वन विभाग की मॉनिटरिंग में बाज की देखरेख हो रही थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम उसे पशु चिकित्सालय ले गई. जहां चिकित्सकों की टीम ने बाज का पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार किया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अब मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. वहीं, सम्भवत: घायल होने और घबराहट से बाज की मौत हुई है. हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. पाकिस्तान बीते कई महीनों से जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान सीमा पर ड्रोन से हथियारों की तस्करी और नशे की खेप पहुंचा रहा है. बीएसएफ और सेना ऐसी हरकतों पर लगातार नजर रखते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की हर साजिश को नाकाम कर रही हैं.  

नवंबर और दिसंबर में पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इसके साथ ही उसने आतंकवादी घुसपैठ कराने की कोशिश की है. पाक अधिकृत कश्मीर में उसके टेरर कैंप में फिर हलचल है. जिस पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर बनी हुई है.

(इनपुट: शंकर दान)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news