भारत की यह बायोटेक फर्म बनाएगी कोरोना की वैक्सीन, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ
Advertisement
trendingNow1694144

भारत की यह बायोटेक फर्म बनाएगी कोरोना की वैक्सीन, अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ

भारत की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Panacea Biotecऔर अमेरिका स्थित रिफाना इंक (Refana Inc) कोरोना वायरस वैक्केसीन बनाने के लिए अब एक साथ काम करेंगे.

बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Panacea Biotec ने अमेरिका की Refana Inc के साथ हाथ मिलाया

नई दिल्ली: भारतीय बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Panacea Biotec (पैनासिया बायोटेक लिमिटेड) का कहना है कि कंपनी COVID-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण और वितरण में अमेरिका स्थित रिफाना इंक (Refana Inc) के साथ भागीदारी कर रही है. इस साझेदारी के तहत, Panacea Biotec पर दवा के उत्पादन, क्लीनिकल डेवलपमेंट और   वाणिज्यिक निर्माण की जिम्मेदारी होगी. Panacea और Refana दोनों अपने संबंधित क्षेत्रों में वैक्सीन की बिक्री और वितरण का कार्य करेंगे.

  1. बायोटेक कंपनी Panacea Biotec और Refana Inc अब साथ करेंगे काम
  2. कंपनी COVID-19 वैक्सीन के विकास, निर्माण और वितरण का काम देखेगी
  3. 500 मिलियन से अधिक खुराक बनाई जाएंगी

पनसिया बायोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश जैन का कहना है कि- 'दुनिया को एक ऐसी दवा चाहिए जो सुरक्षित हो, असरदार हो और उपलब्ध हो और जो वैश्विक मांग को पूरी कर सके.'

उन्होंने कहा कि- रिफाना के साथ मिलकर हमारा लक्ष्य कोविड 19 मरीजों के लिए 500 मिलियन से अधिक खुराक बनाना है. अगले साल के शुरुआत में 40 मिलियन से अधिक खुराक डिलीवरी के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.'

उन्होंने ये भी कहा कि अगले चार हफ्तों में, हम दिल्ली और पंजाब में अपनी प्रयोगशालाओं में इस वैक्सीन को विकसित करने जा रहे हैं और रेगुलेटरी टॉक्सिकोलॉजी स्टडी और पशु प्री क्लीनिकल स्टडी के बाद, उम्मीद है कि अक्टूबर तक ह्यूमन ट्रायल के पहले चरण को शुरू कर दिया जाएगा. अगस्त तक, हम cGMP प्रक्रिया शुरू करेंगे जिससे हम अक्टूबर में परीक्षण शुरू कर सकेंगे. और उसके बाद तीसरे चरण के ट्रायल को बड़े पैमाने पर कर सकेंगे.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news