Trending Photos
नई दिल्ली: संसद की एक समिति ने सरकार को गुजरात में समुद्र में विलीन हुए शहर द्वारका (Dwarka) को 'खोजने' की सलाह दी है. संसदीय समिति ने सरकार से कहा है, द्वारका की जानकारी जुटाने के लिये मरीन आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (Marine Archaeological Research) की जाए.
संसद में पेश 2021-22 के लिये संस्कृति मंत्रालय की डिमांड्स फॉर ग्रांट्स पर स्थायी समिति की रिपोर्ट में समुद्र में विलीन हुए शहर द्वारका (Dwarka) को लेकर सुझाव दिया गया है. इसमें कहा गया है, ‘समिति चाहती है कि मंत्रालय गुजरात के विलुप्त (समुद्र में विलीन) शहर द्वारका में व्यापक मरीन आर्कियोलॉजिकल रिसर्च करे.’ समिति ने कहा है कि इसी प्रकार से देश में ऐसे कई आर्कियोलॉजिकल स्थान हो सकते हैं जो अब तक नहीं खोजे गए हों और जहां मॉडर्न टेक्नोलॉजी का प्रयोग आर्कियोलॉजिकल रिसर्च (Archaeological Research)और खुदाई के लिये किया जा सकता है.
समिति ने कहा है कि ऐसे अभियान से पुरातात्विक महत्व की कलाकृतियों की बड़ी खोज हो सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने यह भी कहा है कि एएसआई (ASI) का बजट एलोकेशन 2020-21 में 1246.75 करोड़ रूपये से घटाकर 2021-22 में 1042.63 करोड़ रूपये कर दिया गया. समिति ने कहा कि भारत एक सीमित संसाधनों वाला देश है और बेहतर नतीजों के लिये यह जरूरी है कि संसाधनों के आवंटन में कंपटीशन को ध्यान में रखा जाए और जो भी बजट है उसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए. समिति ने यह सिफारिश की कि एएसआई को सीएसआर (CSR) के जरिए इन्वेस्टमेंट की संभावनाएं तलाशनी चाहिए.
VIDEO-