जब पाकिस्तान के लोग लगाने लगे इंडिया-इंडिया के नारे, मुशर्रफ ने सुनाई थी दिलचस्प कहानी
पीएम मोदी पर परवेज मुशर्रफ ने कहा था, 'भारत में भारी बहुमत से जीतने वाले पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर मुझे कोई शक नहीं है. गुजरात में उन्होंने बहुत अच्छी सरकार चलाई थी.' हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर परवेज शरीफ की जगह वो होते तो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आते.
Trending Photos

Parvez Musharraf Died: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है. उन्होंने दुबई में अंतिम सांस ली. परवेज मुशर्रफ ने जी-न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातें की थीं. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी पर बात करते हुए परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि दोनों मुल्कों के बीच नजदीकी बढ़ाने के लिए क्रिकेट का इस्तेमाल होता रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारे जमाने में भारतीय टीम लाहौर में खेल रही थी और लाहौर के लोग इंडियन टीम को चीयर कर रही थी. ऐसा नजारा मैंने पहली बार देखा था. ये अच्छी बात है. खेल को ऐसा ही रखना चाहिए.'