अडानी पर किए गए Priyanka Gandhi के पोस्ट को PIB ने बताया भ्रामक, जानिए मामला
Advertisement
trendingNow1808131

अडानी पर किए गए Priyanka Gandhi के पोस्ट को PIB ने बताया भ्रामक, जानिए मामला

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार सरकार पर कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और प्राइवेटाइजेशन का आरोप लगाती रहती हैं लेकिन इस बार PIB ने उनके पोस्ट को भ्रामक बताया है.

PIB ने बताया प्रियंका गांधी के पोस्ट को भ्रामक.

नई दिल्ली:  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस पोस्ट को पीआईबी फैक्ट चेक ने 'भ्रामक' बताया है. पीआईबी के मुताबिक यह एक विज्ञापन है, जबकि प्रियंका गांधी पोस्ट के जरिए सरकार पर प्राइवेटाइजेशन का आरोप लगा रही हैं.

प्रियंका का पोस्ट के जरिए सरकार पर निशाना
दरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर 14 दिसंबर को एक वीडियो पोस्ट किया गया. पोस्ट में प्रियंका गांधी ने लिखा है, 'जिस भारतीय रेलवे (Indian Railway) को देश के करोड़ों लोगों ने अपनी मेहनत से बनाया, भाजपा (BJP) सरकार ने उस पर अपने अरबपति मित्र अडानी का ठप्पा लगवा दिया. कल को धीरे-धीरे रेलवे का एक बड़ा हिस्सा मोदी जी के अरबपति मित्रों को चला जाएगा. देश के किसान, खेती-किसानी को भी आज मोदी जी के अरबपति मित्रों के हाथ में जाने से रोकने की लड़ाई लड़ रहे हैं.'

VIDEO

पीआईबी ने बताया विज्ञापन
प्रियंका गांधी के इसी पोस्ट को केंद्र सरकार की एजेंसी पीआईबी (PIB) ने भ्रामक बताया है. PIBFactCheck ने ट्वीट किया है, 'रेल पर दिख रहा निजी कंपनी का प्रतीक चिन्ह केवल एक विज्ञापन है.'
 

साथ ही पीआईबी ने लिखा है- 
दावा: #फेसबुक पर एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रेल पर एक निजी कंपनी का ठप्पा लगवा दिया है. 
#PIBFactCheck: यह दावा भ्रामक है. यह केवल एक वाणिज्यिक विज्ञापन है जिसका उद्देश्य केवल 'गैर किराया राजस्व' को बेहतर बनाना है.

यह भी पढ़ें: Mamata Banerjee पर ओवैसी का पलटवार, कहा- 'मुझे पैसे देकर खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ'

बता दें, कांग्रेस लगातार सरकार पर तमाम सरकारी संस्थाओं के प्राइवेटाइजेशन का आरोप लगा रही है. विपक्ष सरकार पर कुछ बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के आरोप भी लगाता रहा है. नए कृषि कानूनों को लेकर हो रहे किसानों के प्रदर्शन को भी इसके साथ जोड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन सरकार इन आरोपों को खारिज करती है. इस बार भी प्रियंका गांधी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया गया है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news