गुजराती अंदाज में PM मोदी का संबोधन, पंचायत महासम्मेलन में कही ये बात
Advertisement
trendingNow11122340

गुजराती अंदाज में PM मोदी का संबोधन, पंचायत महासम्मेलन में कही ये बात

पंचायत महासम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये बापू की धरती है, ये सरदार पटेल की धरती है. बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है.

गुजराती अंदाज में PM मोदी का संबोधन, पंचायत महासम्मेलन में कही ये बात

अहमदाबाद: 4 राज्यों में जोरदार जीत हासिल करने के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री मोदी अपने गुजरात के दौरे पर गए हुए हैं. इसी दौरे पर उन्होंने पंचायत महासम्मेलन में संबोधन दिया और खास बात ये रही कि अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गुजराती भाषा का भी इस्तेमाल किया. पीएम अपनी इसी कला से लोगों के दिलों पर छा जाते हैं और गुजरात तो उनतका गृह राज्य भी है.

  1. पंचायत महासम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन
  2. बोले- 'ये बापू और पटेल की धरती है'
  3. पीएम ने पंचायती व्यवस्था को बताया बेहद जरूरी 

'ये बापू और पटेल की धरती है'

पंचायत महासम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ये बापू की धरती है, ये सरदार पटेल की धरती है. बापू ने हमेशा ग्रामीण विकास की, आत्मनिर्भर गांव की, सशक्त गांव की बात कही है. इसलिए आजादी का अमृत काल हम जब मना रहे हैं, तो पूज्य बापू के सपनों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सच हो जाएगी अटल जी की ये भविष्यवाणी!

बेहद जरूरी पंचायती व्यवस्था

पंचायत महासम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना पूरा करने के लिए पंचायती राज व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण है. इस व्यवस्था को दिशा देने का काम, उसे गति देने का काम आप सभी प्रतिनिधि कर रहे हैं, पंच-सरपंच कर रहे हैं.

लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

वे बोले 1.5 लाख से अधिक चुने हुए जनप्रतिनिधि एक साथ बैठकर गुजरात के उज्ज्वल भविष्य की चर्चा करें, इससे बड़ा कोई अवसर नहीं हो सकता है, लोकतंत्र की इससे बड़ी कोई ताकत नहीं हो सकती है.

गुजरात में होने हैं विधान सभा चुनाव

आपको बता दें कि 2022 के आखिरी महीनों में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं. इस लिहाज से पीएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है. 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news