Trending Photos
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान संयुक्त राष्ट्र के प्रति भारत के योगदान को शानदार तरीके से पेश करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की आज सराहना की।
मोदी ने सुबह ट्वीट किया, ‘अभी तुरंत सुषमा स्वराजजी से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र में उनके शानदार भाषण को लेकर उन्हें बधाई दी। अहम वैश्विक मुद्दों की बिल्कुल स्पष्ट व्याख्या। ’ पाकिस्तान की खबर लेते हुए और उससे भारत के साथ बातचीत के लिए आतंक को छोड़ने का आह्वान करते हुए सुषमा ने जलवायु परिवर्तन पर भारत की पहल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार की तत्काल आवश्यकता समेत अहम मुद्दों के बारे में बात की।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र के प्रति भारत के योगदान को शानदार तरीके से सभी के सामने रखा और 21 वीं सदी में संयुक्त राष्ट्र कैसा हो, उस पर भारत का दृष्टिकोण साझा किया।’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अपने भाषण में सुषमा स्वराज ने सभी प्रकार के आतंक की समाप्ति और दुनिया को रहने के लिए शांतिपूर्ण स्थल बनाने की आवश्यकता पर बल देकर बिल्कुल सही किया। सुषमा स्वराजजी, आपसे एकदम सहमत हूं। ’ प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि बालिकाओं को सशक्त बनाना समाज में परिवर्तन लाने के लिए अहम है।