PM Modi Australia Visit: पीएम मोदी का Anthony Albanese को न्योता, दीवाली का जश्न और World Cup देखने बुलाया
Advertisement
trendingNow11708731

PM Modi Australia Visit: पीएम मोदी का Anthony Albanese को न्योता, दीवाली का जश्न और World Cup देखने बुलाया

PM Modi In Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) और ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को इस साल के अंत में भारत में क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) और दिवाली का समारोह देखने का निमंत्रण दिया है.

PM Modi Australia Visit: पीएम मोदी का Anthony Albanese को न्योता, दीवाली का जश्न और World Cup देखने बुलाया

Prime Minister Narendra Modi Australian PM Anthony Albanese: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं. जहां पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों (MoU) पर दस्तखत हुए. इस बीच पीएम मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथोनी अल्बनीज को क्रिकेट विश्व कप में भारत आने का न्योता भी दिया है. इसी दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों की मजबूती पर जोर देते हुए भविष्य के एक्शन प्लान का खुलासा किया है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध T20 मोड में

पीएम मोदी ने कहा, 'क्रिकेट की भाषा में कहूं तो हमारे और ऑस्ट्रेलिया के संबंध T-20 मोड में आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय दोनों देशों के बीच एक मैत्री ब्रिज की भूमिका निभा रहा है. हमने अगले दशक में अपनी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बात करते हुए नए क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की है.'

इससे पहले पीएम मोदी ने 20000 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पारस्परिक विश्वास और सम्मान को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच गहरे संबंध की नींव बताते हुए ऑस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय प्रवासियों को इसका श्रेय दिया था.

मुलाकात हुई क्या बात हुई?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को भारत में इस साल के दीपावली के त्योहार की रौनक देखने के लिए भी आमंत्रण दिया है. गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है. वहीं इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मंदिरों में हुए हाल के हमलों के बारे में भी बात की और कहा कि प्रधानमंत्री अल्बनीज ने उन्हें अलगाववादी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पीएम मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री अल्बनीज़ ने जो कदम उठाए हैं उनके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. 

जरूर पढ़ें- 

लड़कियों के लिए बिहार की साइकिल योजना 7 अफ्रीकी देशों में सुपरहिट, UN ने की तारीफ 

AAP के दिग्गजों का आज मुंबई में महामंथन, 2024 में विपक्ष की अगुवाई करेंगे केजरीवाल?

Trending news