सभ्य समाज का प्रतीक बन गया मास्क पहनना, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1672850

सभ्य समाज का प्रतीक बन गया मास्क पहनना, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने महामारी के दौरान किसानों के योगदान को लेकर कहा कि महामारी के दौरान किसान इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि...

सभ्य समाज का प्रतीक बन गया मास्क पहनना, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) को हराने के लिए पूरा देश एकजुट है. सरकार से लेकर आम जनता के स्तर से इस वैश्विक महामारी को खत्म करने की दिशा में कोशिशें की जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने को लेकर एक बहुत जरूरी बात कही. उन्होंने जहां मौजूदा समय में मास्क पहनने को सभ्य समाज का प्रतीक बताया वहीं यह भी कहा कि इसे पहनने का मतलब यह नहीं कि व्यक्ति बीमार है. 

  1. कोरोना काल में पीएम मोदी ने की मन की बात
  2. मास्क् पहनने को लेकर कही ये बात
  3. लॉकडाउन में किसानों से की मदद की अपील

अपने मशहूर रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान कोरोना से लड़ाई में मास्क का महत्व बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''कोरोना वायरस के कारण मास्क हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. इसका मतलब यह नहीं है कि जो पहन (मास्क) रहे हैं, वह बीमार हैं. मास्क अब एक सभ्य समाज का प्रतीक हो गया है. अगर आप खुद को और दूसरों को इस बीमारी से बचाना चाहते हैं तो, आपका इसे पहनना जरूरी है.''

ये भी पढ़ें:- यस बैंक मामला: DHFL के प्रमोटर वधावन बंधुओं को CBI ने हिरासत में लिया

पीएम मोदी ने महामारी के दौरान किसानों के योगदान को लेकर कहा कि महामारी के दौरान किसान इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि देश में कोई भी भूखा ना सोए. हर कोई अपनी क्षमतानुसार लड़ाई लड़ रहा है. कुछ लोग किराया माफ, तो कुछ मजदूर क्वारंनटीन के दौरान स्कूलों की दीवारों को पेंट कर रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ने कोविड-19 से जंग में राज्य सरकारों के साथ तमाम विभागों और संस्थानों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारें, सभी विभाग और संस्थान इस बार जल्द काबू पाने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं.

ये भी देखें:- 

Trending news