संसद में विधेयक पास कराने की तुलना 'पापड़ी चाट' से करने पर भड़के PM Modi, कहा- यह संविधान और जनता का अपमान
Advertisement
trendingNow1956470

संसद में विधेयक पास कराने की तुलना 'पापड़ी चाट' से करने पर भड़के PM Modi, कहा- यह संविधान और जनता का अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद में कागज फाड़ने और उसके टुकड़े कर हवा में लहराने के अलावा विधेयकों के पारित किए जाने के तौर तरीकों के लिए विवादित टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि अपने आचरण से वह विधायिका और संविधान का अपमान कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में सरकार-विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है और सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद में कागज फाड़ने और विधेयकों के पारित किए जाने के तौर तरीकों के लिए विवादित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है. यह संसद, संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता का अपमान है. बता दें कि पेगासस जासूसी विवाद और तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दों पर मॉनसून सत्र के पहले दो सप्ताह विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया है.

  1. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा
  2. विपक्षी सदस्यों का व्यवहार जनता का अपमान: पीएम
  3. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा है

विपक्षी सदस्यों का व्यवहार जनता का अपमान: पीएम

भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि विपक्षी सदस्यों का आचरण और उनका व्यवहार जनता का भी 'अपमान' है. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि अपने आचरण से वह विधायिका और संविधान का अपमान कर रहे हैं.

पापड़ी चाट कमेंट को लेकर बोले पीएम मोदी

संसदीय दल बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने ट्वीट किया था. प्रधानमंत्री ने इसे जनता का अपमान बताया और कहा कि जनता ही सांसदों को चुनौती है. प्रधानमंत्री ने इस बयान पर नाराजगी जताई. पापड़ी-चाट बनाने की बात करना अपमानजनक बयान है. कागज छीन लेना और उसके टुकड़े कर फेंकना और माफी भी ना मांगना उनके अहंकार को दर्शाता है.'

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैबिनेट ने विधायकों के वेतन बढ़ोतरी प्रस्ताव को दी मंजूरी, जानें अब कितनी होगी सैलरी

TMC सांसद ने विधेयक पास करने पर उठाया था सवाल

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ'ब्रायन (Derek O'Brien) ने सरकार पर जल्दबाजी में विधेयकों को पारित कराने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सात-सात मिनट में एक विधेयक पारित कराया गया. ओ'ब्रायन ने एक ट्वीट में कहा था, 'पहले 10 दिनों में संसद में कमाल! मोदी-शाह ने 12 विधेयक पारित कराए और इसका औसत समय सात मिनट प्रति विधेयक है' उन्होंने कहा, 'विधेयक पारित करा रहे हैं या पापड़ी चाट बना रहे हैं.'

टीएमसी नेता शांतनु सेन ने हवा में लहरा दिया था पेपर

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के ही सदस्य शांतनु सेन ने पिछले दिनों सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से पेगासस मुद्दे पर बयान की प्रति छीन ली थी और उसे हवा में लहरा दिया था. बाद में शांतनु सेन को मॉनसून सत्र की शेष अवधि के लिए राज्य सभा से निलंबित कर दिया गया था. पिछले दिनों ऐसी ही एक घटना लोक सभा में भी हुई थी.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news