Trending Photos
पुडुचेरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 'उत्तर दक्षिण भारत' वाले बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है. वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'कांग्रेस दूसरों को लोकतंत्र विरोधी कहने का कोई मौका नहीं छोड़ती, उन्हें खुद को शीशे में देखने की जरूरत है. उन्होंने हर तरह से लोकतंत्र का अपमान किया. पुडुचेरी में उन्होंने पंचायत के चुनाव कराने से मना कर दिया.' पीएम ने आगे कहा, 'हमारे औपनिवेशिक शासकों की बांटो और राज करो की नीति थी. कांग्रेस की बांटो, झूठ बोलो और राज करो की नीति है. वो झूठ बोलने में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं.'
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे' वाली टिप्पणी का भी जिक्र किया और राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेता यहां आकर कहते हैं कि हम मछुआरों के लिए मत्स्यपालन मंत्रालय बनाएंगे, मैं हैरान था. सच ये है कि मौजूदा एनडीए सरकार ने साल 2019 में ही मछुआरों के लिए मंत्रालय बनाया था.'
लाइव टीवी
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पुडुचेरी में चार लेन के NH 45 का शिलान्यास किया. यह हाईवे 56 किलोमीटर का सत्तानाथ पुरम से नागपट्टिनम तक है. इसके अलावा पीएम ने जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) में ब्लड सेंटर और 100 बेड गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से इसे महिला एथलीटों के लिए बनाया गया है, जबकि ब्लड सेंटर 28 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया है. इन परियोजनाओं के अलावा पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का शिलान्यास भी किया. मौजूदा 400 मीटर की सिंडर ट्रैक सतह पुरानी और चलन से बाहर हो गई है. इस परियोजना पर 7 करोड़ रुपये खर्च आएगा. प्रधानमंत्री ने सागरमाला योजना के तहत माइनर बंदरगाह का शिलान्यास भी किया.
पुडुचेरी को कई परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पुडुचेरी की आत्मा यहां का समुद्री किनारा है. सागरमाला योजना के तहत पुडुचेरी बंदरगाह विकास की नींव रखने के लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'पुडुचेरी में औद्योगिक और पर्यटन विकास के लिए बहुत अधिक संभावनाएं हैं जो रोजगार के बहुत सारे अवसर प्रदान करेगी.' उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ने ग्रामीण और तटीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं. इसका लाभ कृषि क्षेत्र को मिलेगा. किसानों को उनके उत्पादों को अच्छा बाजार मिले, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है और अच्छी सड़कें इसमें मदद करती हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, 'अपनी विकास की जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है. एनएच 45-ए की 4 लेन की आधारशिला रखी गई है, इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी और आर्थिक गतिविधियों की गति बढ़ेगी.' उन्होंने आगे कहा, 'आज हम जिन विभिन्न कार्यों का उद्घाटन कर रहे हैं, वे पुडुचेरी के लोगों के जीवन में सुधार करेंगे. मुझे पुन: निर्मित मैरी बिल्डिंग का उद्घाटन करने से काफी खुशी मिली. विरासत को बरकरार रखते हुए इमारत को अपनी पुरानी रूप में फिर से बनाया गया है.'