Trending Photos
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) के दौरान 20 जुलाई को दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति पर प्रेजेंटेशन दे सकते हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी और बताया कि सभी दलों के नेताओं से चर्चा के बाद प्रजेंटेशन का समय तय किया जाएगा.
बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session 2021) आज (19 जुलाई) शुरू हो रहा है और सदन की कार्यवाही 13 अगस्त तक चलेगी. दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी. मॉनसून सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कोशिश करेगी. बता दें कि सरकार ने इस सत्र में 17 विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया है.
VIDEO
ये भी पढ़ें- फोन हैकिंग के 'पेगासस प्रोजेक्ट' पर सरकार ने दिया दो टूक जवाब, जानिए क्या कहा
मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान विपक्ष सरकार को कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा विपक्ष स्वास्थ्य सेवाओं की कथित कमी और राज्यों को टीके के वितरण के मुद्दे को भी उठा सकता है.
संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session 2021) से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में 33 पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि नियम के मुताबिक हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है. बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि मानसून सत्र के मद्देनजर 33 दलों के नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया और कुल 40 से ज्यादा नेता इसमें शामिल रहे. कई नेताओं ने अहम मुद्दों पर चर्चा को लेकर अपने सुझाव दिए हैं.
लाइव टीवी