संसद सत्र से पहले PM मोदी बोले- सदन एक संकल्प से जवानों के साथ खड़ा है
Advertisement
trendingNow1747168

संसद सत्र से पहले PM मोदी बोले- सदन एक संकल्प से जवानों के साथ खड़ा है

संसद के मानसून सत्र से पहले PM मोदी ने कहा कि कोरोना के साथ कर्तव्य भी जरूरी है. कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ने के लिए सभी सांसदों का धन्यवाद. 

संसद सत्र से पहले PM मोदी बोले- सदन एक संकल्प से जवानों के साथ खड़ा है

नई दिल्ली: मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  ने देश को रक्षा संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हमारे जवान सीमा पर डटे हैं, जिस विश्वास के साथ वे खड़े हैं, एक भाव, एक संकल्प के साथ सदन सेना के जवानों के पीछे देश खड़ा है. सदन संसद के माधयम से खड़ा है. 

PM मोदी ने कहा, 'कोरोना के साथ कर्तव्य भी जरूरी है. कोरोना भी है, कर्तव्य भी है. सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है. मैं सभी सांसदों को इस पहल के लिए बधाई देता हूं.  अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद भी देता हूं.' कोरोना के खिलाफ जंग पर पीएम मोदी ने कहा, 'जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं.' 

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'बजट सत्र समय से पहले रोकना पड़ा था. इस बार भी दिन में दो बार एक बार सुबह एक बार लोकसभा समय भी बदलना पड़ा है. शनिवार और रविवार भी इस बार कैंसिल कर दिया गया है लेकिन सभी सदस्यों ने इसको स्वीकार किया है, स्वागत किया है और कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का निश्चय किया है. 

उन्होंने आगे कहा, 'इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे अनेक विषयों पर चर्चा होगी और हम सब का अनुभव है कि लोकसभा में जितनी ज्यादा चर्चा होती है, जितनी गहन चर्चा होती है, जितनी विविधताओं से भरी चर्चा होती है, उतना सदन को भी विषयवस्तु को भी और देश को भी बहुत लाभ मिलता है. इस बार भी उस महान परंपरा में हम सभी सांसद मिलकर वैल्यू एडिशन करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है.' 

पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना से बनी जो परिस्थिति है, उसमें जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है, उन सतर्कताओं का पालन हम सबको करना है और यह भी साफ है जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं. हम चाह रहे हैं कि बहुत ही जल्द से जल्द दुनिया के किसी भी कोने से वैक्सीन उपलब्ध हो. हमारे वैज्ञानिक जल्द से जल्द सफल हों और दुनिया में हर किसी को इस संकट से बाहर निकालने में हम कामयाब हों.'  

 

ये भी देखें-

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news