PM Narendra Modi हैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, Global Approval Rating में खुलासा
Advertisement
trendingNow1922787

PM Narendra Modi हैं दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, Global Approval Rating में खुलासा

Global Approval Rating की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इटली (Italy) के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Mario Draghi) हैं, उनकी अप्रूवल रेटिंग 65 प्रतिशत है. वहीं तीसरे नंबर मैक्सिको (Maxico) के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर (Lopez Obrador) हैं, उनकी रेटिंग 63 प्रतिशत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट काल में भी पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता लगातार बेहतर बनी हुई है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी दुनियाभर में सबसे ज्यादा माने जाने वाले नेता हैं. अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म (Data Intelligence Firm) मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने एक सर्वे किया, जिसमें पता चला कि लोकप्रियता के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी अभी भी दुनियाभर के दूसरे नेताओं से काफी आगे हैं.

  1. अप्रूवल रेटिंग में नंबर 1 बने पीएम मोदी
  2. ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने चौथे नंबर पर बनाई जगह
  3. लिस्ट में छठे नंबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग में टॉप पर पीएम मोदी

मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग (Global Approval Rating) 66 फीसदी है. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्राजील और जर्मनी समेत 13 देशों के नेताओं से बेहतर हैं. 

टॉप 3 में इन नेताओं ने बनाई जगह

हालांकि कोरोना वायरस की सेकेंड वेव में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई, इसके बावजूद भी वह दुनियाभर में टॉप पर हैं. दूसरे नेताओं के मुकाबले उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इटली (Italy) के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (Mario Draghi) हैं, उनकी अप्रूवल रेटिंग 65 प्रतिशत है. वहीं तीसरे नंबर मैक्सिको (Maxico) के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर (Lopez Obrador) हैं, उनकी रेटिंग 63 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर 2 महिलाओं के बीच जबर्दस्त फाइट, सिर पर फोड़ी बोतल; फिर हुआ ये

दुनियाभर के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग

अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर 54 फीसदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन हैं. पांचवें पायदान पर 53 प्रतिशत के साथ जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल हैं. वहीं छठे नंबर पर 53 फीसदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं.

जान लें कि सातवें नंबर पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हैं, उनकी रेटिंग 48 प्रतिशत है. आठवें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हैं, उनकी रेटिंग 44 फीसदी है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन नौवें पायदान पर हैं, उनकी रेटिंग 37 प्रतिशत है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज दसवें नंबर पर हैं, उनकी रेटिंग 36 प्रतिशत है.

VIDEO

ये भी पढ़ें- संजय राउत ने अपनी ही पार्टी शिवसेना को बताया प्रमाणित गुंडा, जानें क्या है पूरा मामला

क्या है मॉर्निंग कंसल्ट?

बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट एक रिसर्च कंपनी है. यह लगातार दुनियाभर के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग ट्रैक करती रहती है. भारत में 2,126 लोगों के सैंपल साइज (Sample Size) के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने पीएम मोदी के लिए 66 फीसदी अप्रूवल दिखाया, वहीं 28 प्रतिशत ने उनसे असहमति जताई. अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news