PM Modi jacket: कबाड़ के प्लास्टिक से बनी है पीएम मोदी की ये खास जैकेट, जानें इसकी कीमत
topStories1hindi1562910

PM Modi jacket: कबाड़ के प्लास्टिक से बनी है पीएम मोदी की ये खास जैकेट, जानें इसकी कीमत

PM Modi special jacket: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में एक नीले रंग के खास जैकेट में नजर आए. प्रधानमंत्री का ये जैकेट कपड़े से नहीं बल्कि प्लास्टिक की बोतलों की रिसाइकिल की गई सामग्री से बनी है.

Trending Photos

    PM Modi jacket: कबाड़ के प्लास्टिक से बनी है पीएम मोदी की ये खास जैकेट, जानें इसकी कीमत

    PM Narendra Modi seen in special jacket made by plastic: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. दोपहर 3 बजे लोकसभा में उनका संबोधन शुरू होने की संभावना जताई गई है. इससे पहले वो संसद में एक नीले रंग के खास जैकेट में नजर आए. प्रधानमंत्री का ये जैकेट कपड़े से नहीं बल्कि प्लास्टिक की बोतलों की रिसाइकिल की गई सामग्री से बनी है.


    लाइव टीवी

    Trending news