प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के शताब्दी वर्ष समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे और विशेष स्मारक डाक टिकट व स्मारक सिक्का जारी करेंगे.
Trending Photos
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (25 नवंबर) लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के शताब्दी वर्ष समारोह में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस दौरान विशेष स्मारक डाक टिकट व एक स्मारक सिक्का जारी करेंगे. इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए दी.
कार्यक्रम में ये नेता भी होंगे शामिल
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी शामिल होंगे.
LIVE TV
ये भी पढ़ें- कोरोना : PM Modi ने लिया दिल्ली के बिगड़े हालातों का जायजा, जल्द मिलेगी ये सुविधा!
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'आज शाम 5:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करूंगा. विश्वविद्यालय सीखने का एक प्रतिष्ठित केंद्र है और इसके छात्रों ने कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. LIVE प्रोग्राम से जुड़ें.'
At 5:30 PM this evening, will be addressing the Centennial Foundation Day of the University of Lucknow. The University is a reputed centre of learning and its students have gone on to excel in a wide range of areas. Do join the LIVE programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2020
सिक्के का करेंगे अनावरण
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के एक बयान में कहा कि पीएम मोदी 25 नवंबर 2020 को शाम 5:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह दिवस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शताब्दी स्मारक सिक्के का अनावरण करेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इंडिया पोस्ट द्वारा जारी एक विशेष स्मारक डाक टिकट का विमोचन भी करेंगे.