खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का
Advertisement
trendingNow1766888

खाद्य और कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर बताया कि 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे, एफएओ (FAO) की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी हाल ही में विकसित की गईं 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

  1. पीएम मोदी 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे
  2. 8 फसलों की 17 बायोफोर्टिफाइड किस्में भी करेंगे राष्ट्र को समर्पित
  3. कृषि और पोषण क्षेत्र को समर्पित है कार्यक्रम

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, "16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे, एफएओ (FAO) की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा. हाल ही में विकसित 8 फसलों की 17 बायोफोर्टिफाइड किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा."

कृषि और पोषण क्षेत्र को समर्पित
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बयान जारी कर बताया, "यह कार्यक्रम सरकार द्वारा कृषि और पोषण क्षेत्र को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता को समर्पित है और साथ ही भूख, अल्पपोषण और कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करने के सरकार के संकल्प को मजबूत करता है."

LIVE टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news