प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोंगेवाला पोस्ट पहुंच कर दिवाली मनाई और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बिना कड़ा संदेश दिया.
Trending Photos
जैसलमेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को जवानों के बीच दिवाली (Diwali) मनाने के लिए राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जवानों को संबोधित किया और कहा कि आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान और चीन (Pakistan and China) का नाम लिए बिना पड़ोसी देशों को कड़ा संदेश दिया.
आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत
जवानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, 'जब भी जरूरत पड़ी है, भारत ने दुनिया को दिखाया है कि उसके पास ताकत भी है और सही जवाब देने की राजनीतिक इच्छाशक्ति भी है. आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है, आज दुनिया ये समझ रही है कि ये देश अपने हितों से किसी भी कीमत पर रत्ती भर भी समझौता करने वाला नहीं है.'
भारत की सैन्य शक्ति के आगे कोई नहीं टिक पाएगा
प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज पूरा विश्व विस्तारवादी ताकतों से परेशान है. विस्तारवाद, एक तरह से मानसिक विकृति है और अठ्ठारहवीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है. इस सोच के खिलाफ भी भारत प्रखर आवाज बन रहा है. आज भारत की सैन्य शक्ति के सामने चाहे कोई भी आ जाए वह टिक नहीं पाएगा. दुनिया की कोई ताकत हमारे सैनिकों को रोक नहीं सकती.'
आजमाने की कोशिश की तो जवाब प्रचंड मिलेगा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में नाम लिए बिना चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'आज भारत की रणनीति साफ है और स्पष्ट है. आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास करता है, लेकिन अगर कोई हमें आजमाने की कोशिश करेगा तो उसे जवाब भी उतना ही प्रचंड मिलेगा.'
ये भी पढ़ें- जवानों से बोले PM मोदी- आपके बीच आकर पूरी होती है मेरी दिवाली, किए ये 3 आग्रह
वहीं राष्ट्र सुरक्षित, जिनके अंदर मुकाबला करने की शक्ति
पीएम ने कहा, 'इतिहास बताता है कि केवल वहीं राष्ट्र सुरक्षित रहे हैं, जिनके अंदर मुकाबला करने की शक्ति थी. दुनिया के समीकरण कितने भी बदल गए हों, लेकिन सतर्कता ही सुख चैन का संबल है और सक्षमता से ही शांति है. भारत सुरक्षित हैं, क्योंकि भारत के पास शक्ति है और जवाब देने की राजनैतिक इच्छाशक्ति भी.'
जवानों ने पाकिस्तान को दिया था मुंहतोड़ जवाब
पीएम मोदी ने जवानों से कहा, 'देश की सरहद पर अगर किसी एक पोस्ट का नाम देश के सबसे ज्यादा लोगों को याद होगा, अनेक पीढ़ियों को याद होगा, उस पोस्ट का नाम लोंगेवाला पोस्ट है. लोंगेवाला में जवानों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था और बैटल ऑफ लोंगेवाला याद रहेगा. भारत की शक्ति के सामने कोई भी टिक नहीं सकता.'
LIVE टीवी