Trending Photos
Punjabi singer Sidhu Moose wala Murder: पंजाब के मशूहर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस से पुलिस रोजाना नए खुलासे कर रही है. अब इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा (Harvinder Singh Rinda) के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस (red corner notice) जारी करने का प्रस्ताव भेजा है.
सिद्ध मूसेवाला मर्डर केस में पुलिस ने केशव और चेतन नाम के दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनको बठिंडा (Bathinda) से पकड़ा है. केशव पर आरोप है कि उसने शूटरों को अमृतसर से हथियार लाकर दिए थे. वहीं, चेतन पर आरोप है कि वह संदीप केकड़ा (sandeep Kekra)के साथ पंजाबी सिंगर की हत्या (punjabi singer murder) में मौजूद था.
वहीं, इसी मामले में पंजाब पुलिस ने अब गैंगस्टर गोल्डी बरार (gangster goldie brar) के बाद आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा संधू (Harvinder Singh Rinda Sandhu) खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का प्रस्ताव सीबीआई को भेजा है.
बता दें कि इससे पहले मूसेवाला मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने सौरभ उर्फ महाकाल को पुणे से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने कहा था कि सौरभ उर्फ महाकाल शूटर का सहयोगी है. मर्डर को सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. इसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी.
ये भी पढ़ेंः Gopalganj: घर के सामने भैंस बांधने को लेकर हुआ विवाद, दंबगों ने एक शख्स की पीट-पीटकर की हत्या
वहीं, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ये भी स्पष्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ही मास्टरमाइंड है, उसके खिलाफ जांच जारी है. पुलिस ने यह भी बताया कि 5 शूटर्स की पहचान कर ली गई है. वहीं, सौरभ महाकाल के बारे में बताते हुए पुलिस ने कहा था कि वह मूसेवाला की हत्या में शामिल नहीं था. वह मर्डर में शामिल शूटर का करीबी था.
LIVE TV